ब्यूनस आयर्स। Lionel Messi: दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी इन दिनों खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। वे हर मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। ऐसे में बीती रात अर्जेंटीना और कुराकाओं के बीच खेले गए फ्रेंडली मुकाबले में उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। इस मुकाबले में लियोनल मेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक दर्ज की और इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच में अर्जेंटीना की तरफ से खेलते हुए 100 गोल पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले पहले अर्जेंटीना के खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इस कीर्तिमान को अब तक फुटबॉल के इतिहास में सिर्फ 2 ही लोगों ने हासिल किया है। इनमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई हैं।
SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने गंवाई सीरीज, वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दी मात
लियोनल मेसी ने ऐसे हासिल की उपलब्धि
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी Lionel Messi ने अर्जेंटीना के लिए 174वां मैच खेला। इस मैच में वे शुरुआत से ही लय में नजर आए। उन्होंने 21वें मिनट में गेंद को खिलाडिय़ों से भेद कर गोल पोस्ट के सामने तक लाया। वहीं जैसे ही उन्हें सामने दो डिफेंडर्स दिखे तो उन्होंने साइड से किक मारकर दनादन गोल दाग दिया। इसी के साथ उनका अर्जेंटीना की तरफ से 100वां गोल पूरा हो गया। मेसी के लगभग आधे (46) गोल अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में आए हैं। पूर्व बार्सिलोना फारवर्ड ने विश्व कप क्वालीफायर में 28 गोल किए हैं, जिसमें अक्टूबर 2017 में इक्वाडोर में 3-1 की जीत में हैट्रिक भी शामिल है, जिसने अर्जेंटीना को 2018 विश्व कप में प्रवेश दिलाया था।
IPL के अहम मुकाबलों से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी
गोल दागने में क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर
वहीं अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर मौजूद हैं। उनके कुल 120 गोल हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डोई हैं जिनके कुल 109 गोल हैं। वहीं इसमें तीसरे नंबर पर Lionel Messi आ गए हैं जिनके कल की हैट्रिक मिलाकर कुल 102 गोल हो गए हैं।