मुंबई। IND vs AUS वन-डे सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस हारने पर खुशी जताई है, क्योंकि पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला करना मुश्किल था।
🚨 A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the first #INDvAUS ODI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/UkfoRmxi02
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
IND vs AUS वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज भी जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वनडे सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमों के लिए वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज अहम है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को जगह मिली है। वहीं इशान किशन शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी की शुरआत करेंगे।
LLC 2023: फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स, अब महाराजा और लायंस में नॉकआउट मुकाबला
पूरी तरह फिट नहीं है डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इस वजह से इस मैच में वह नहीं खेल रहे हैं और मिशेल मार्श पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, विकेटकीपर एलेक्स कैरी बीमार होने की वजह से घर लौट गए हैं। उनकी जगह जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज में भले ही ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वनडे में कंगारू टीम काफी मजबूत है। भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी अच्छा है। ऐसे में भारत के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा।
All England Badminton: बड़े नामों ने किया निराश, अब ट्रीशा-गायत्री आखिरी आस
IND vs AUS आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।