ND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी, पैट कमिंस वनडे सीरीज से भी बाहर

0
340
IND vs AUS odi series pat Cummins will not return-india for one day series, steve smith to do captaincy
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS टेस्ट सीरीज सोमवार को समाप्त हो गई थी जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की। अब 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण स्वदेश लौटे पैट कमिंस आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। चौथे टेस्ट से पहले उनकी मां का निधन हो गया था। इस कारण अब वह वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे। यानी जोश हेजलवुड के बाद पैट कमिंस का अनुपस्थित होना कंगारू टीम के लिए बड़ी मुश्किल बन सकता है।

वनडे में भी स्टीव स्मिथ ही करेंगे कप्तानी

आखिरी दो टेस्ट में कमिंस की जगह टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ IND vs AUS वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड के बयान के हवाले से सामने आई। उन्होंने बताया कि, पैट वापस नहीं आ पाएंगे। जो उनके साथ हुआ उसके बाद उन्हें अपने परिवार का ख्याल रखने की जरूरत है। हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं जो इस वक्त दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं। गौरतलब कि पिछले साल आरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद पैट कमिंस को टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की भी कमान सौंपी गई थी। हालांकि, उसके बाद उन्होंने सिर्फ दो मैचों में ही टीम की कमान संभाली है।

Pat Cummins के लिए दुखद दिन, देर रात मां का निधन

कमिंस नहीं पर इन स्टार खिलाडिय़ों की होगी वापसी

कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड ने जहां पैट कमिंस को लेकर एक बुरी खबर दी, वहीं उन्होंने कुछ अच्छी खबरें भी दीं। उन्होंने कंफर्म किया कि, दिल्ली टेस्ट में कोहनी की चोट के बाद बाहर हुए डेविड वॉर्नर टीम में वापस लौट रहे हैं। वहीं एश्टन एगर भी जो IND vs AUS टेस्ट सीरीज के दौरान स्वदेश लौटे थे वनडे सीरीज में नजर आएंगे। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श जैसे स्टार खिलाडिय़ों की भी चोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो रही है। अगर कमिंस के रिप्लेसमेंट की बात करें तो फिलहाल कोई ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले नाथन एलिस को इंजर्ड झाय रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया था।

ENG vs BAN तीसरा टी20 आज, इतिहास रचने उतरेगा बांग्लादेश

कोच ने टीम कॉम्बिनेशन पर दिया बयान

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इसके बाद IND vs AUS वनडे सीरीज में टीम के बैलेंस पर भी बातचीत की और बताया कि वह आठ बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा कि, टीम बैलेंस को लेकर हमारी कुछ बातचीत हुई है। हम आठ बल्लेबाजों के साथ जाएंगे और बैटिंग को गहराई प्रदान करेंगे। टीम में कई सारे ऑलराउंडर्स हैं। सभी को एक टीम में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। इन सब पर अभी कई सवालों के जवाब हमें ढूंढने होंगे। पर कुछ ऐसा ही टीम स्ट्रक्चर लेकर हम वर्ल्ड कप में भी जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here