Women’s T20 WC: भारत की उम्मीदों को झटका, पूजा वस्त्राकर बाहर; कप्तान हरमनप्रीत भी बीमार

0
268
Women’s T20 WC Harmanpreet Kaur and Pooja Vastrakar are unlikely to play the semi-final clash against Australia tonight
Advertisement

केपटाउन। Women’s T20 WC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। यहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से होने वाला है। भारतीय टीम अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब से सिर्फ 2 कदम दूर खड़ी हुई है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिडऩे से पहले बुरी खबर सामने आई है कि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर आज के मैच से बाहर हो सकती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दोनों खिलाड़ी बीमार हैं और मैच से कुछ घंटे पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि आज Women’s T20 WC के सेमीफाइनल मुकाबले में पूजा वस्त्राकर का नहीं खेलना तय है और उनकी जगह सेमीफाइनल मैच में अब स्नेह राणा को शामिल किया गया है। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत के खेलने पर अब भी संशय है।

मंधाना के ऊपर आएगी बड़ी जिम्मेदारी

यदि ये दोनों खिलाड़ी बाहर हो जाती हैं, तो यह भारत की फाइनल खेलने की संभावनाओं को बड़ा झटका होगा। इससे पहले ही बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के फिटनेस संबंधी चिंताएं सामने आ ही चुकी हैं। अगर हरमन नहीं उबरती हैं तो स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगी। भारत पहले ही Women’s T20 WC के सेमीफाइनल में अंडरडॉग के रूप में मैच में उतरेगा और दो टॉप खिलाडिय़ों की बीमारी उसके लिए इसे और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देती है। हालांकि आज के इस सबसे अहम मैच से दो खिलाडिय़ों के बाहर होने से भारत की खिताबी उम्मीदों को झटका लगा है।

Women’s T20 WC के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, देविका वैद्य, पूजा वस्त्रकार, शैफाली वर्मा और राधा यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here