WPL: बीसीसीआई का ऐलान, टाटा होगा डब्ल्यूपीएल का टाइटल स्पॉन्सर

0
533
WPL BCCI announces tata as title sponsor for wpl 2023

मुंबई। WPL: बीसीसीआई ने महिला आईपीएल यानी कि विमेन प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। खिलाडिय़ों का ऑक्शन हो चुका है और टीमें पूरी तरह तैयार हैं। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा 3.4 करोड़ की रकम में आरसीबी की टीम ने खरीदा। वहीं महिला प्रीमियर लीग से जुड़ी एक और बड़ी खबर अब सामने आई है।

टाटा बना डब्ल्यूपीएल का टाइटल स्पॉन्सर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार हासिल करने के बाद टाटा समूह ने मुंबई में चार मार्च से शुरू होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टाइटल अधिकार भी हासिल कर लिए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा समूह पहले WPL का टाइटल प्रायोजक होगा। उनके सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम महिला क्र्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं।’’

पांच साल के लिए हासिल किया अधिकार

इस करार के वित्तीय पक्षों का खुलासा नहीं किया गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि टाटा ने पांच साल के लिए अधिकार हासिल किए हैं। टाटा ने पिछले साल आईपीएल के अधिकार भी हासिल किए थे। WPL के मैच मुंबई के दो स्टेडियमों ब्रेबोर्न और डी वाई पाटिल में खेले जाएंगे।

900 करोड़ से ज्यादा के बिके मीडिया राइट्स

बीसीसीआई ने 951 करोड़ रुपये के मीडिया अधिकार हासिल किए हैं, जबकि पांच टीमों को 4700 करोड़ रुपये में बेचा गया। टूर्नामेंट मुंबई में दो स्थानों – ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। WPL में आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here