केपटाउन। Women’s T20 WC में वेस्ट इंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान की जीत का जलवा देखने को मिला। बेशक, ये जीत कमजोर टीम आयरलैंड के खिलाफ रही। लेकिन, जिस जीत से खाता खुल जाए उसमें बात तो होती ही है। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की इस जीत में बड़ी बात ये रही कि उसके एक बल्लेबाज ने आयरिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जोरदार शतक लगाया। टी20 की इंटरनेशनल पिच पर शतक लगाने वाली वो पहली पाकिस्तानी महिला भी बनी।
Sensational from Muneeba Ali 🙌
It’s the highest score of the tournament so far!
And the first century ever in Women’s T20Is for Pakistan!
Follow LIVE 📝: https://t.co/Nq24hGcSK9#PAKvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/11YSIZqkBq
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 15, 2023
पाक ओपनर ने की कमाल की बल्लेबाजी
शतक जमाकर पाकिस्तान की टूर्नामेंट में पहली जीत का पताका लहराने वाली जिस बल्लेबाज की बात हम कर रहे हैं, उसका नाम है मुनीबा अली। ये टीम की ओपनर हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज भी। इन्होंने Women’s T20 WC मैच में आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ बीती रात खेले गए मैच में बस 68 गेंद में धमाका कर दिखाया। मुनीबा अली के शतक की आग का पता उनकी इनिंग में जमाए उन 14 चौकों से चलता है, जिसके बूते उन्होंने 54 रन क्रीज पर खड़े-खड़े जड़ दिए। यानी ना दौड़ा ना भागा और शतकीय पारी के आधे से ज्यादा रन बन गए।
IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम चयन की डेडलाइन, लेकिन चुनेगा कौन?
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का पहला शतक
25 साल की पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 86 मिनट क्रीज पर बिताने के बाद 68 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका ही नहीं बल्कि किसी भी पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज का पहला शतक है। इसके अलावा ये Women’s T20 WC 2023 में किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला पहला शतक भी है।
Pakistan complete a crushing win 🌟
📝: https://t.co/Nq24hGdqzH#PAKvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/jcGdHM9mVj
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 15, 2023
पाकिस्तान की जीत की स्टार मुनीबा
मुनीबा अली के शतक के जोर पर पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 20 ओवर में 165 रन बनाए। जवाब में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की महिला टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16.3 ओवर में 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ये इस Women’s T20 WC में पाकिस्तान की 2 मैच में पहली जीत रही, जिसे उसने 70 रन के बड़े अंतर से जीता। पाकिस्तान की इस जीत में मुनीबा प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।