Lionel Messi लेने वाले हैं संन्यास, बयान से दिया बड़ा संकेत

0
408
Lionel Messi to announce retirement from football, revealed his plan on a podcast
Advertisement

ब्यूनस आयर्स। Lionel Messi: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास नहीं लेने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने यह जरुर कहा था कि यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप था। इस बीच अब उन्होंने अपने संन्यास का संकेत दिया है। मेसी के अनुसार उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ पाया है और यह समापन का समय चल रहा है। हालांकि खुले शब्दों में उनकी तरफ से कुछ नहीं कहा गया लेकिन ऐसा लगता है कि वह जल्दी ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पिछले साल कतर में हुए वर्ल्ड कप में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने खिताब जीता था।

पॉडकास्ट में बोले-मैनें सबकुछ हासिल कर लिया है

अरबनप्ले पोडकास्ट में बातचीत करते हुए अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi ने कहा कि यह समापन का समय है और मेरे करियर का भी अंतिम समय है। जो भी सपना मैंने नेशनल टीम के साथ देखा था, वह सब मैंने हासिल किया है। मैंने अपने करियर में सब कुछ प्राप्त किया है। व्यक्तिगत रूप में मेरे लिए अपना करियर एक अलग तरीके से समाप्त करना था। मेसी ने आगे कहा कि जब मैंने खेलना शुरू किया था, तब मैंने नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में इतना कुछ होने वाला है। यहां तक आना बेस्ट है। मैं अब कुछ भी नहीं मांग सकता और मेरी कोई शिकायत भी नहीं है। हमने 2021 में कोपा अमेरिका जीता और बाद में वर्ल्ड कप का खिताब भी हासिल किया। अब हासिल करने के लिए कुछ बचा भी नहीं है।

जल्दी ही ले सकते है बड़ा फैसला

गौरतलब है कि कतर वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी ने कहा था कि वह अगले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए नहीं आएंगे। हालांकि अर्जेंटीना के कोच ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा था कि Lionel Messi के लिए नेशनल टीम के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अगले फुटबॉल वर्ल्ड कप में अभी काफी समय बचा हुआ है। यह साल 2026 में आयोजित होना है। देखना होगा कि मेसी अब अगला फैसला क्या लेते हैं। संन्यास के बारे में घोषणा उनकी तरफ से नहीं हुई है लेकिन संकेत जरुर आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here