केपटाउन। U19 T20 WC 2023: सीनियर क्रिकेट में भारत की महिला और पुरुष टीमें जिस काम में चूक रही हैं, वो काम भारत की अंडर-19 टीमें कर रही हैं- वर्ल्ड कप जीतना। एक साल पहले वेस्टइंडीज में यश ढुल की कप्तानी में भारत ने पुरुषों का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था और अब एक साल बाद पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीत कर इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बावजूल शेफाली का मन अभी भरा नहीं है और उन्होंने इस वर्ल्ड कप की खुशी मनाने से पहले ही अगले लक्ष्य का ऐलान कर दिया है।
3 साल पुराना हिसाब करना है बाकी
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में ही 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। शेफाली वर्मा भी उस टीम का हिस्सा हैं। शेफाली के साथ अंडर-19 टीम में आने वाली ऋचा घोष भी उस वर्ल्ड कप में खेलेंगी। पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था और उसमें शेफाली ने पहली बार फाइनल खेला था, जिसमें भारत को हार मिली थी। तीन साल बाद उस फाइनल की हार के जख्म को थोड़ा U19 T20 WC 2023 खिताब ने भरा है और अब उम्मीद है कि 28 दिन बाद शेफाली समेत पूरी टीम 26 फरवरी को इसमें सफल हो जाए।
खिताब जीतते ही बड़ा ऐलान
इस जीत ने हर भारतवासी को खुश कर दिया और जब कप्तान शेफाली वर्मा U19 T20 WC 2023 ट्रॉफी उठाने से पहले प्रेजेंटेशन में अपनी खुशी जाहिर करते रो पड़ीं, तो उसने भी हर किसी को भावुक कर दिया। अपने आंसुओं और जज्बातों पर थोड़ा काबू पाते ही शेफाली ने जो कहा, उसने इस खिताब से मिले अतिरिक्त आत्मविश्वास को खुलकर जाहिर कर दिया। शेफाली की नजरें अब 28 दिन बाद के बड़े खिताब पर हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य अगले बड़े इनाम है और उन्हें उम्मीद है कि एक महीने के अंदर वह दूसरी बार ट्रॉफी उठाने में सफल होंगी।
भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल
भारतीय महिला टीम ने रविवार को खेले गए U19 T20 WC 2023 में इंग्लैंड की महिला टीम को मात देकर अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत के बाद देश में जश्न का माहौल। इसी बीच सोशल मीडिया समेत हर जगह भारतीय टीम छाई हुई है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई अन्य नेताओं ने आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को बधाई दी। शेफाली वर्मा की टीम के लिए बेहद खास पल था।