Hockey WC 2023: जर्मनी तीसरी बार बना वर्ल्ड चैम्पियन, फाइनल में बेल्जियम चित

0
350
Germany beats Belgium to win third world cup trophy in Hockey WC 2023

भुवनेश्वर। Hockey WC 2023: जर्मनी ने एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 में बेल्जियम को हराकर वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। जर्मनी ने ये मैच पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीता। दोनों टीमें समय खत्म होने के बाद 3-3 से बराबरी पर रहीं। इस मैच में जर्मनी की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पिछली बार की चैंपियन बेल्जियम को मात दी। जर्मनी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की बराबरी करते हुए अपने विश्व खिताब की संख्या को तीन तक पहुंचाया। जर्मनी ने इससे पहले 2002 और 2006 में भी खिताब जीते थे। पुरुष हॉकी विश्व कप में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है जिसने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है।

वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी का जलवा

खेल के पहले क्वार्टर में 2 गोल खाकर धीमी शुरुआत करने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी ने अपना तीसरा विश्व खिताब जीता। टंगी कोसिन्स ने इस मैच के पहले क्वार्टर में बेल्जियम को बढ़त दिला दी। लेकिन हाफ-टाइम के हूटर से ठीक पहले जर्मनी के निकलास वेलेन ने दो गोल के घाटे को कम कर दिया और अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। Hockey WC 2023 के फाइनल में इसके बाद गोंजालो पिलाट ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला और स्कोर बराबर कर दिया। चौथे और अंतिम क्वार्टर में, जर्मनी ने कप्तान मैट्स ग्रैम्बुश के गोल के दम पर बढ़त बना ली। हालांकि, टॉम बून ने जर्मनी के जश्न को ज्यादा देर नहीं चलने दिया और अंतिम 2 मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर मैच को बराबर कर दिया। खेल फिर पेनल्टी शूटआउट में चला गया और जर्मनी ने जीत हासिल की।

नीदरलैंड्स ने जीता ब्रॉन्ज

कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन के दो गोल की मदद से नीदरलैंड्स ने रविवार को आक्रामक प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर Hockey WC 2023 में कांस्य पदक जीत लिया। ब्रिंकमैन ने 35वें और 40वें मिनट में दो गोल किए जबकि टीम के लिए एक अन्य गोल पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ जिप जानसेन ने 33वें मिनट में दागा। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर विशेष जेरेमी हेवार्ड ने 13वें मिनट में दागा। नीदरलैंड्स ने इस तरह लगातार चौथी दफा पोडियम स्थान हासिल किया और टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पदक जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बराबर हो गई है। नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अब विश्व कप के 15 चरण में 10-10 पदक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here