Cristiano Ronaldo: अल नस्र के डेब्यू मैच में रोनाल्डो का धमाका, टीम को टॉप पर पहुंचाया

0
338
Cristiano ronaldo makes AL Nassr to reach on top in his debut match
Advertisement

कतर। Cristiano Ronaldo ने बीती रात अपने नए क्लब अल नस्र के साथ आधिकारिक तौर पर सफर शुरू किया। वो अल नस्र के लिए फ्रेंडली मैच खेल चुके थे लेकिन आधिकारिक तौर पर उनका डेब्यू रविवार को हुआ। अल-इत्तेफाक के खिलाफ मैच में रोनाल्डो छाए रहे।

अल नस्र का नया कप्तान Cristiano Ronaldo को बनाया गया है। अपने डेब्यू मैच के पूरे 90 मिनट वो मैदान पर रहे। वो रियाद में खेले गए इस मैच में गोल तो नहीं कर सके लेकिन उनकी टीम ने ये मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ये टीम सऊदी अरब लीग के टॉप पर पहुंच गई।

रोनाल्डो को देखने के लिए उमड़ा प्रशंसकों का सैलाब

रोनाल्डो को देखने आए फैंस से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। हर तरफ बस रोनाल्डो-रोनाल्डो के नारे लग रहे थे। रोनाल्डो ने मैदान पर अल-इत्तेफाक के डिफेंडर्स को खूब छकाया। कोई भी Cristiano Ronaldo के खेल को समझ नहीं पा रहा था। फैंस की मानें तो मैच में रोनाल्डो का खेल और इवेंट्स पर उनका अंदाज बयां करता है कि ये स्टार फुटबॉलर अपने नए क्लब में बहुत खुशी और राहत महसूस कर रहा है।

हालांकि गोल नहीं कर सके रोनाल्डो

अल नस्र के लिए रोनाल्डो को खाता खोलने का मौका जल्द मिलेगा। गुरुवार को ये क्लब अपने बड़े प्रतिद्वंदी अल इतिहाद के खिलाफ मैच खेलेगा। सऊदी सुपर कप के इस मुकाबले में Cristiano Ronaldo अल नस्र के लिए पहला गोल दाग सकते हैं।  मैनचेस्टर यूनाइडेट के साथ अपने विवादित समय के बाद रोनाल्डो इस साल की शुरुआत में ही अल नस्र से जुड़े थे।

प्रदर्शन मैच में रोनाल्डो की टीम को मिली थी हार

इसससे पहले हुए प्रदर्शन मैच में रोनाल्डो की टीम रियाद एकादश को लियोनल मेस्सी की पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टीम ने 5-4 से हरा दिया। Cristiano Ronaldo ने दो गोल में से एक पेनल्टी किक पर किया जो सऊदी अरब में उनका पहला गोल भी था। रियाद एकादश की टीम में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र और अल हिलाल के खिलाड़ी शामिल थे। टीम की कप्तानी रोनाल्डो कर रहे थे जो हाल में अल नास्र से जुड़े हैं। पीएसजी की तरफ से मेस्सी, मारक्विनहोस, सर्जियो रामोस, काइलियान एमबापे और ह्यूगो एकिटिके ने गोल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here