Umran Malik बने रफ़्तार के सौदागर, 155 किमी की गति से फेंकी गेंद

0
335
Umran Malik Shatters Jasprit Bumrah Record of fastest delivery
Advertisement

मुंबई। Umran Malik: साल 2023 की शुरूआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की। साल के पहले ही टी20 मुकाबले में यंग इंडिया ने एशिया चैंपियन श्रीलंका को 2 रनों से मात दी। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा और गेंदबाजी में शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इन सबके बीच जिस एक और खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरीं, वो रहे उमरान मलिक (Umran Malik)। जिनकी तेज रफतार गेंदों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को भौंचक्का कर दिया। इस दौरान उमरान ने जिस तूफानी अंदाज में गेंदबाजी की उसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मैच में उमरान ने दो विकेट झटके और अपनी रफतार से टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में श्रीलंका के 4 विकेट झटके और श्रीलंकाई बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। वहीं Umran Malik ने अपनी गेंदबाजी की गति से बल्लेबाजों को दहशत में ला दिया। उमरान ने चरिथ असलंका और कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजा। उमरान ने एक तूफानी स्पीड वाली गेंद पर शनाका को आउट किया। जिस गेंद पर उमरान ने शनाका को पवेलियन भेजा उसकी रफ्तार 155 किमी प्रति घंटे की थी। यह इस मैच की सबसे तेज गति की गेंद भी रही। उमरान की इस तेज गति की गेंद पर शनाका ने युजवेंद्र चहल को कैच थमाया। इस विकेट ने मैच का रुख पलट कर रख दिया और भारतीय टीम मैच में हावी हो गई।

Shivam Mavi ने ना सिर्फ मैच जिताया, डेब्यू मैच में बना दिए रिकॉर्ड

बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा

उमरान ने सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। बुमराह की अब तक की सबसे तेज गति की गेंद 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की रही है। उनके बाद मोहम्मद शमी (153.3 किलोमीटर प्रति घंटे), नवदीप सैनी (152.85 किलोमीटर प्रति घंटा) का नंबर आता है। प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने शानदार प्रदर्शन के लिए उमरान की सराहना भी की। Umran Malik ने मैच में लगातार 145 किमी प्रति घंटे से अधिक गति से गेंदें डालीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here