Ronaldo के जुड़ते ही अल नस्र की बल्ले-बल्ले, कई गुना बढ़े फॉलोअर्स

0
663
Ronaldo joined Al Nassr, instagram followers count booms
Advertisement

नई दिल्ली। Ronaldo: दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नस्र से जुड़ गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही अल नस्र की बल्ले-बल्ले हो गई है। Ronaldo की लोकप्रियता का दम भी दिखाई दिया और महज 24 घंटे में ही अल नस्र के सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इस खुलासे से पहले जहां अल नस्र के फॉलोअर्स साढ़े आठ लाख के करीब थे। अब यह संख्या 50 लाख के पार जा चुकी है।

करार के मुताबिक रोनाल्डो ने ढाई साल तक (2025) तक इस क्लब के लिए खेलेंगे। इस दौरान उनकी सैलरी 200 मिलियन यूरो (करीब 1700 करोड़ रुपए) होगी। रोनाल्डो पहली बार किसी एशियाई क्लब के लिए खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने लगभग एक दशक तक यूरोपीय क्लब फुटबॉल में राज किया है। ऐसे में एशियन फुटबॉल को भी रोनाल्डो की मौजूदगी से दुनिया में दमदार पहचान मिलेगी और क्लब कल्चर में यूरोप की बादशाहत टूटेगी।

Christiano Ronaldo इस क्लब से जुड़े, साल के मिलेंगे 1770 करोड़

अल नस्र का तरीका प्रेरणादायक- रोनाल्डो

अल नस्र के साथ करार के बारे में बात करते हुए Ronaldo ने कहा, ’मैं एक अलग देश में एक नई फुटबॉल लीग में खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। जिस तरीके से अल नस्सर काम करता है वह बहुत प्रेरणादायक है, और मैं अपने साथियों के साथ जुड़कर खुश हूं, ताकि हम साथ मिलकर टीम को अधिक से अधिक सफलता हासिल करने में मदद कर सकें।’

अल नस्र के नाम 9 लीग खिताब

अल नस्र ने नौ सऊदी अरब लीग खिताब जीते हैं। 2019 में आखिरी बार यह क्लब चैंपियन बना था। Ronaldo ने कहा, ’मैं एक अलग देश में एक नई फुटबॉल लीग का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं। पुरुषों और महिलाओं के फुटबॉल दोनों के मामले में सऊदी अरब में अल नस्र शानदार काम कर रहा है और यहां खेल का विकास करने में इस क्लब का अहम योगदान है। हम सऊदी अरब के हाल के प्रदर्शन से देख सकते हैं कि इस क्लब की सोच बहुत प्रेरणादायक है। यह बड़ी फुटबॉल महत्वाकांक्षाओं और बहुत सारी संभावनाओं वाला देश है।’

Ronaldo ने कहा, ’मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में जीतने के लिए निर्धारित सब कुछ जीत लिया है और अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय है। मैं अपने नए साथियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं और उनके साथ मिलकर क्लब को सफलता हासिल करने में मदद करूंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here