भोपाल। Women’s National Boxing Championship में देश की शीर्ष बॉक्सरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले हुए जिसमें निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन के रूप में दो सबसे बड़े नाम रिंग में उतरे थे। मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने अपने इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है और खिताब की प्रबल दावेदार हैं। वहीं टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवनीना बोरगोहेन का भी जलवा जारी है और वो भी अपनी कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना से भी गोल्ड से कम की उम्मीद नहीं है। वहीं रेलवे की 8 बॉक्सर भी फाइनल में पहुंची हैं।
SEMIFINALS 🥊🔛🔥
Ring 1️⃣: https://t.co/0Bs61gx1PM#WomensNationals#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/6gPbh3UiZ0
— Boxing Federation (@BFI_official) December 25, 2022
निकहत की आसान जीत, मंजू रानी का भी फॉर्म जारी
मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा) तेलंगाना का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने शविंदर कौर के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की। Women’s National Boxing Championship में निकहत जरीन का सामना अब अनामिका से होगा। मंजू रानी ने अपना फॉर्म जारी रखा और मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया। मंजू ने बाउट को 5-0 से जीत लिया। फाइनल में सोमवार को तमिलनाडु की एस कलाइवानी से सामना होगा।
World Boxing Championship: स्पेन में छाए भारतीय बॉक्सर, लगाई गोल्डन हैट्रिक
ज्योति गुलिया को करना पड़ा कड़ी चुनौती का सामना
ज्योति गुलिया को उत्तर प्रदेश की सोनिया के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। Women’s National Boxing Championship में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की रणनीति को भांपने में कुछ समय लिया। ज्योति ने इसके बाद आखिरी दो राउंड में वापसी की और 4-1 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। फाइनल में ज्योति के सामने एसएससीबी की साक्षी की चुनौती होगी।
लवलीना का मुकाबला युवा चैम्पियन चौधरी से
असम की लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने भी मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की। उन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना Women’s National Boxing Championship के स्वर्ण पदक मुकाबले में अब एसएससीबी की 2021 विश्व युवा चैंपियन अरुंधति चौधरी से भिड़ेंगी।
Asian Boxing Championship 2022: शिव थापा को सिल्वर, भारत के खाते में 12 मैडल
रेलवे के बॉक्सर्स का शानदार प्रदर्शन जारी
वहीं रेलवे के बॉक्सरों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। Women’s National Boxing Championship में डिफेंडिंग चैंपियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के आठ मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए। इनमें विश्व चैम्पियनशिप 2019 की रजत पदक विजेता मंजू रानी (48 किलो) और 2017 विश्व युवा चैम्पियन ज्योति गूलिया (52 किलो) शामिल हैं। अनुपमा (50 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), पूनम (60 किग्रा), शशि (63 किग्रा), अनुपमा (81 किग्रा) और नूपुर (81+ किग्रा) भी फाइनल में पहुंचने वाली रेलवे की अन्य 6 मुक्केबाज रहीं।