Asian Boxing Championship 2022: शिव थापा को सिल्वर, भारत के खाते में 12 मैडल

0
179
Asian Boxing Championship 2022 Shiva Thapa won Historic Silver, India finish with 12 medals

नई दिल्ली। Asian Boxing Championship 2022 के आखिरी दिन भारत के शिव थापा ने 63.5 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल जीता। थापा को गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन फाइनल में मैच के दौरान वो चोटिल हो गए और उन्हें मैच से हटना पड़ा। ऐसे में उन्हें सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा। Asian Boxing Championship में यह उनका छठा पदक है।

28 वर्षीय थापा इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल पुरुष खिलाड़ी हैं। वह लाइट वेल्टरवेट वर्ग के गोल्ड मैडल मैच में उज्बेकिस्तान के अब्दुल्लाव रुस्लान के खिलाफ दूसरे राउंड में चोटिल हुए और रेफरी ने मुकाबला रोककर उनके प्रतिद्वंदी को विजेता घोषित कर दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त थापा ने चोटिल होने से पहले पहला राउंड गंवा दिया था और मुकाबले में 0-5 से पीछे चल रहे थे।

शुरुआत से ही पिछड़े थापा

मैच में शुरुआत से ही शिव थापा संघर्ष करते दिखाई दिए। दोनों मुक्केबाजों ने अपना दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज इसमें सफल रहे और पहला राउंड अपने नाम किया। दूसरे राउंड में थापा ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन असंतुलित होकर नीचे गिर गए। इसके बाद रेफरी काउंटिंग शुरू की, थापा उठ भी गए लेकिन काफी दर्द में थे और उन्हें डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। थापा को जबर्दस्त दर्द में देखकर रैफरी ने आखिर में मुकाबला रोक दिया और उज्बेकिस्तान के अब्दुल्लाव रुस्लान को विजेता घोषित कर दिया।

Asian Boxing Championship: भारतीय बॉक्सरों का धमाल, लवलीना समेत 4 ने जीता गोल्ड

चैंपियनशिप में शिव थापा का सफर

Asian Boxing Championship 2022 के फाइनल को छोड़कर थापा ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने अब तक एक स्वर्ण (2013), तीन रजत (2017, 2021 और 2022) और दो कांस्य पदक (2015 और 2019) सहित 6 पदक जीते हैं। थापा ने रजत पदक जीत कर कजाकिस्तान के दिग्गज मुक्केबाज वासिली लेविट को पीछे छोड़ दिया। वह थापा के बाद दूसरे पुरुष मुक्केबाज हैं, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। एशियाई चैंपियनशिप में थापा से अधिक पदक एमसी मेरीकॉम (सात) और एल सरिता देवी (आठ) ने जीते हैं।

Asian Boxing Championships 2022: शिव थापा फाइनल में, लवलीना आज खेलेंगी गोल्ड मैडल मैच

25 बॉक्सर्स की टीम ने लिया में भाग

भारत ने ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और शिवा थापा की अगुवाई में अम्मान में Asian Boxing Championship 2022 के लिए 25 सदस्यीय टीम भेजी थी। इस मीट में निकहत जरीन, अमित पंघल, नीतू घंघास और एमसी मैरी कॉम जैसे शीर्ष मुक्केबाज़ शामिल नहीं हो पाए थे।

Asian Boxing Championship 2022: भारतीय पदक विजेता

गोविंद साहनी (पुरुष 48 किग्रा) – कांस्य पदक

मोहम्मद हुसामुद्दीन (पुरुष 57 किग्रा) – कांस्य पदक

शिवा थापा (पुरुषों का 63.5 किग्रा) – रजत पदक

सुमित (पुरुष 75 किग्रा) – कांस्य पदक

नरेंद्र (पुरुष +92 किग्रा) – कांस्य पदक

मीनाक्षी (महिला 52 किग्रा) – रजत पदक

प्रीति दहिया (महिला 57 किग्रा) – कांस्य पदक

परवीन हुड्डा (महिला 63 किग्रा) – स्वर्ण पदक

अंकुशिता बोरो (महिला 66 किग्रा) – कांस्य पदक

लवलीना बोरगोहेन (महिला 75 किग्रा) – स्वर्ण पदक

स्वीटी बूरा (महिला 81 किग्रा) – स्वर्ण पदक

अल्फिया पठान (महिला +81 किग्रा) – स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here