IND vs BAN: तीसरे दिन बांग्लादेश को जल्द समेटने की चुनौती, गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

0
290
IND vs BAN 3rd Day India vs Bangladesh, big responsibility on Indian bowlers
Advertisement

ढाका। IND vs BAN जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया बांग्लादेश को जल्द आउट कर मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 80 रन की बढ़त मौजूद है। ऐसे में भारतीय टीम दूसरी पारी में  बांग्लादेश को कम से कम स्कोर पर आउट करना चाहेगी और चौथी पारी में मिले हुए टारगेट को जल्द हासिल कर बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 314 रन बनाते हुए बांग्लादेश पर 87 रन की बढ़त बना ली थी।

दूसरे दिन के अंतिम ओवर्स में भड़क गए थे कप्तान राहुल

शुक्रवार को बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज नजमुल शंटो पर भारतीय कप्तान केएल राहुल को गुस्सा आ गया। IND vs BAN मैच में दूसरे दिन के अंत में, बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान, भारत के कप्तान केएल राहुल समय बर्बाद करने के लिए शंटो पर भड़क गए। दरअसल, यह चौथे ओवर की समाप्ति पर हुआ जब बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी ड्रिंक्स लेकर आए, जबकि शंटो ने बल्ला बदलने के लिए कहा। शंटो ने अपने बल्ले के रूप में चार नए विकल्पों के माध्यम से जाना और अंतत: मूल को चुना। इस पर राहुल उनके पास गए और उनके बल्ले को चेक किया और अंपायर की तरफ देखा उनसे समय बर्बाद करने की शिकायत की।

अय्यर और पंत के नाम रहा मैच का दूसरा दिन

भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रन पर ऑल आउट किया था। भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी शतक लगाने से चूक गए, अय्यर ने 87 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। जबकि पंत 93 रन बनाकर आउट हुए। IND vs BAN मैच में विराट कोहली चौथे विकेट के रूप में 24 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। वहीं तीसरे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान के एल राहुल 10 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

RCA Election: वैभव गहलोत निर्विरोध बने RCA अध्यक्ष, बस औपचारिक ऐलान शेष

बांग्लादेश की पहली पारी में भारत ने की थी शानदार गेंदबाजी

बांग्लादेश की पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार विकेट, तो उनादकट ने दो विकेट लिए थे। बांग्लादेश की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज शुरुआती घंटे में जरूर विकेट चटकाने में नाकाम रहे। लेकिन IND vs BAN मैच में दूसरे घंटे की शुरुआत में ही जयदेव उनादकट और आर. अश्विन ने दो सफलता जल्द दिला दीं। इसके बाद बांग्लादेश का भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here