IPL 2023 में नीलामी कल, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बरस सकता है पैसा

0
302
IPL 2023 Auction tomorrow, Date & Time, Venue, Full schedule
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2023: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स से लेकर मयंक अग्रवाल तक कई इंटरनेशनल खिलाड़ी शामलि हैं। इन सितारों की भीड़ में कुछ ऐसे भी स्थानीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला लेकिन नीलामी में दिग्गजों से ज्यादा पैसा पा सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं ऐसे 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर IPL 2023 की नीलामी में पैसा बरस सकता है।

Women’s IPL की टीमों के लिए लगेगी बोली, 400 करोड़ होगा फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस

विवरांत शर्मा- जम्मू और कश्मीर के 23 साल के विवरांत शर्मा ने हाल के दिनों में गजब का खेल दिखाया है। टी20 में उन्होंने 8 पारियों में 191 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिये। लिस्ट ए में उनके नाम 14 मैच में 519 रन और 8 विकेट हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिनर हैं।

​समर्थ व्यास- 27 साल के समर्थ व्यास IPL 2023 नीलामी में मोटी रकम पा सकते हैं। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 28 टी20 मैच में 151 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 52 की औसत और 177 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। 7 पारियों में उनके बल्ले से 22 छक्के निकले।

IPL 2023: चेन्नई के पास ही रहेंगे जडेजा, राजस्थान ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज

​विद्वाथ कावेरप्पा- विद्वाथ कावेरप्पा का नाम भले ही काफी कम लोगों ने सुना होगा लेकिन यह गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में धमाल कर रहा है। उन्होंने अक्टूबर में कर्नाटक के लिए पहला टी20 और नवंबर में पहला लिस्ट ए मैच खेला। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 8 टी20 मैच में 18 विकेट झटके। 8 ही लिस्ट ए मैच में 17 विकेट लिये। विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली दोनों में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के टॉप-5 में शामिल थे।

​शम्स मुलानी- मुंबई के ऑलराउंडर को अभी तक IPL में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड दमदार है। 42 लिस्ट ए मैच में उनके 59 और 35 टी20 में 40 विकेट हैं। उन्होंने टी20 में 7 से भी कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं। इसके लाथ ही बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेल सकते हैं।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन दिसंबर में, रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल की अदला-बदली संभव

​नारायण जगदीशन- विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। उसके बाद से उनका बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से लगातार 5 मैच में शतकीय पारी निकली थी। इसमें 277 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी भी शामिल है। IPL 2023 नीलामी में 27 साल के तमिलनाडु के बल्लेबाज पर बड़ी बोली लग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here