नई दिल्ली। Sports: वर्ष 2022 अपनी समाप्ति की ओर है तथा पूरी दुनिया नए साल (2023) के स्वागत की तैयारियों में जुट गई है। वर्तमान साल की समाप्ति दुनिया के सबसे बड़े Sports आयोजन फीफा वर्ल्ड कप के समापन के साथ हो रही है, हालांकि इसमें भारत की भागीदारी बतौर टीम नहीं रही। ऐसे में अगर भारत की दृष्टि से देखें तो आने वाला साल 2023का खेल कैलेंडर भारत के लिए बेहद व्यस्त और एक्शन से भरपूर रहने वाला है। इस दौरान कई बड़े मंचों पर टीम इंडिया अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। जिनमें हॉकी विश्व कप और एशियन गेम्स भी शामिल हैं।
Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत
पेरिस में होने वाले 2024 ओलंपक के लिए विभिन्न खेलों के क्वालीफ़ायर मुकाबले जारी हैं। ऐसे में साल 2023 भारतीय एथलीटों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान वे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में अपनी जगह तय करने के लिए पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरेंगे।
हॉकी विश्व कप भारत में, एशियन गेम्स चीन में होंगे
आने वाले साल 2023 में कई टूर्नामेंट्स और चैंपियनशिप सालाना कलेंडर के हिसाब से होंगी। जिनमें विभिन्न Sports की एशियाई चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप शामिल हैं। इसके अलावा हर साल होने वाले टेनिस के ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी साल 2023 में भी होने हैं। इसके अलावा हर 4 साल में होने वाली कुछ बड़े आयोजन भी साल 2023 में होंगे। इसमें से हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आयोजन जनवरी 2023 में भारत में होना है। जबकि एशियन गेम्स (Asian Games) चीन में आयोजित किए जाएंगे।
Asian Games की नई तारीखों का एलान, अगले साल 23 सितंबर से होगा आयोजन
फीफा महिला विश्व कप 2023 न्यूजीलैंड में
अगले साल न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में फ़ीफ़ा महिला विश्व कप 2023 का अयोजन होगा। हालांकि इसमें भारत की भागीदारी नहीं होगी लेकिन भारत में फुटबॉल विश्व कप के करोड़ों दर्शक हैं। ऐसे में उनके लिए यह आयोजन विशेष होगा जो अगले साल जुलाई-अगस्त में आयोजित होगा।
ऐसे में आईये हम नजर डालते हैं उन महत्वपूर्ण Sports आयोजनों पर, जिनका भारतीय खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों को साल 2023 में इंतज़ार रहेगा।
IND vs BAN: जीत के साथ मनेगा नए साल का जश्न, आज के मैच में यह होगी प्लेइंग 11
साल 2023 में भारत का Sports कैलेंडर – शेड्यूल, शुरु और ख़त्म होने की तारीख़ें
तारीख़ स्पर्धा खेल वेन्यू (स्थल)
जनवरी 13-29 पुरुष हॉकी विश्व कप हॉकी भुवनेश्वर और राउरकेला, भारत
जनवरी 16-29 ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया
जनवरी 31- 11 फ़रवरी खेलो इंडिया यूथ गेम्स मल्टी-स्पोर्ट मध्य प्रदेश, भारत
मार्च (तारीख़ तय नहीं) महिला विश्व चैंपियनशिप मुक्केबाज़ी नई दिल्ली, भारत
मार्च 14-19 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन बर्मिंघम, यूके
मार्च 28- मई 2 एशियाई चैंपियनशिप कुश्ती दिल्ली, भारत
मई 1-14 पुरुष विश्व चैंपियनशिप मुक्केबाज़ी ताशकंद, उज़्बेकिस्तान
मई 3-13 एशियाई चैंपियनशिप भारोत्तोलन जिंजु, दक्षिण कोरिया
मई 5 दोहा डायमंड लीग एथलेटिक्स क़तर
मई 22-28 विश्व चैंपियनशिप टेबल टेनिस डरबन, दक्षिण अफ़्रीका
मई 28 – जून 11 फ़्रेंच ओपन टेनिस पेरिस, फ़्रांस
जुलाई 3-13 विंबलडन टेनिस यूके
जुलाई 20-अगस्त 20 महिला फ़ीफ़ा विश्व कप फ़ुटबॉल ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड
जुलाई 14-30 विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप तैराकी फ़ुकुओका, जापान
अगस्त 19-27 विश्व चैंपियनशिप एथलेटिक्स बुडापेस्ट, हंगरी
अगस्त 21-27 विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन कोपेनहेगन, डेनमार्क
अगस्त 28-सितंबर 10 यूएस ओपन टेनिस न्यूयॉर्क, यूएसए
सितंबर 2-17 विश्व चैंपियनशिप भारोत्तोलन रियाद, सऊदी अरब
सितंबर 3-10 विश्व चैंपियनशिप रोइंग बेलग्रेड, सर्बिया
सितंबर 16-24 विश्व चैंपियनशिप कुश्ती बेलग्रेड, सर्बिया
सितंबर 23-अक्टूबर 8 एशियाई खेल मल्टी-स्पोर्ट हांगझोउ, चीन
दिसंबर 13-17 वर्ल्ड टूर फ़ाइनल बैडमिंटन ————-
तारीख़ अभी तय नहीं AFC एशियाई कप फ़ुटबॉल क़तर