IND vs BAN 1st ODI: जीता हुआ मैच हारा भारत, बांग्लादेश ने 1 विकेट से दी शिकस्त

0
700
IND vs BAN 1st ODI Live Streaming India vs Bangladesh Rohit Sharma KL Rahul
Advertisement

मीरपुर। IND vs BAN: 10वें विकेट के लिए हुई 54 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 3 मैचों की IND vs BAN वनडे सीरीज में पहले मैच में भारत को एक विकेट से रोमांचक शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 186 रनों पर आलआउट हो गई थी। 187 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम एक समय 136 रनों पर 9 विकेट खो चुकी थी। लेकिन मेहीदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को 10वें विकेट के लिए तरसा दिया। मेहीदी हसन ने 39 गेंदों पर 38 रनों की यादगार पारी खेली।

आखिरी ओवर्स में जब भारत को एक विकेट की जरूरत थी तब मैदान पर फील्डर कैच टपकाते रहे और फील्डर मिस फील्डिंग करते रहे। यही कारण रहा कि मेहीदी हसन और मुस्तफिजुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाकर टीम इंडिया पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और IND vs BAN सीरीज में 1-0 से बढ़त हांसिल कर ली। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 और दीपक चाहर ने एक विकेट अपने नाम किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली।

IND vs BAN: खराब शुरूआत के बाद संभली बांग्लादेश

टीम इंडिया के 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज नजमुल शांतो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास और अनामुल हक ने पारी को संभाला। अनामुल 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। तीसरे विकेट के लिए लिटन और शाकिब अल हसन के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। तीसरा विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के रनों की गति खासी धीमी हो गई थी।

Pakistan Vs England: एक दिन में ठोके 500+ रन, 6 गेंदों में 6 चौके, 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

– बांग्लादेश की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा। स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा।

– 26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है। एनामुल हक 29 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने उनका कैच पकड़ा।

– 74 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान लिटन दास 63 गेंद में 41 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने।

– बांग्लादेश को 95 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा। शाकिब 38 गेंद पर 29 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे।

– 128 रनों के स्कोर पर पर बांग्लादेश को दो झटके लगे। शार्दुल ठाकुर ने पहले महमूदुल्लाह को 14 रनों पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने मुशफिकुर रहीम को 18 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

– बांग्लादेश को सातवां झटका 134 रनों के स्कोर पर वनडे डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन ने दिया। उन्होंने अफीफ हुसैन को 6 रनों के स्कोर पर चलता किया।

– कुलदीप सेन ने पारी के 39वें ओवर में ही दूसरा विकेट इबादत हुसैन का झटका। इबादत 6 रन बनाकर हिट विकेट हो गए। अब टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन था।

– बांग्लादेश को 136 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। सिराज ने 40वें ओवर में हसन महमूद को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हसन खाता भी नहीं खोल सके।

भारत ने बांग्लादेश को दिया 187 रन का लक्ष्य रखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बांग्लादेश को 187 रनों का लक्ष्य रखा दिया। IND vs BAN 1st ODI मैच में भारत की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर आउट हो गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हसन ने चार विकेट लिए।

IND vs BAN 1st ODI: आज संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, जानिए प्लेइंग XI

भारत की खराब शुरूआत

IND vs BAN सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 23 रन के स्कोर पर शिखर धवन आउट होकर पवेलियन लौट गए। धवन ने 17 गेंदों में सात रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब के इसी ओवर में विराट कोहली भी महज 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। एक समय टीम इंडिया 49 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने भारत का स्कोर 92 रन तक पहुंचाया। श्रेयस 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 60 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया।

आखिरी में लगी विकेट की झड़ी

वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। उस समय टीम के खाते में 32.3 ओवर में 152 रन जुड़े थे। सुंदर के आउट होते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। शाहबाज अहमद और दीपक चाहर खाता खोले बिना आउट हुए। शार्दुल ठाकुर दो और मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप सेन दो रन बनाकर नाबाद रहे। कुल मिलाकर भारतीय टीम 186 रनों पर ही ढेर हो गई।

IND vs BAN: वनडे सीरीज कल से, टीम इंडिया का स्क्वाड बदला, अभी जान लीजिए प्लेइंग 11

IND vs BAN 1st ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, नजमुल हुसैन संतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here