पर्थ। AUS vs WI पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने लंच टाइम पर पारी की घोषणा की जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 498 रनों का लक्ष्य मिला है। वेस्टइंडीज को डेढ़ दिन में पहाड़ से स्कोर का पीछा करना है। हालांकि वेस्टइंडीज की पारी को देखते हुए यह लक्ष्य काफी कठिन माना जा रहा है।
West Indies stride out to bat after Australia declared during the lunch break!
The tourists have five sessions of the Test to chase 498 or hold out for the draw.
Watch #AUSvWI on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺
Scorecard: https://t.co/GmPHL3FVwl pic.twitter.com/R2qgHcV7ud
— ICC (@ICC) December 3, 2022
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक ठोका। लाशुबेन 104 रन बनाकर और और स्टीव स्मिथ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। AUS vs WI के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन 1 विकेट पर 29 रनों से आगे खेलने उतरी थी। पहले सेशन में एकमात्र झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा, जो 48 रन पर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में रोस्टन चेज औऱ केमार रोच ने एक-एक विकेट लिया है।
Marnus the modern marvel!
A century to compliment his double hundred in the first innings in Perth.
Watch #AUSvWI in their #WTC23 encounter on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺
Scorecard: https://t.co/GmPHL3FVwl pic.twitter.com/TDZNhSApcc
— ICC (@ICC) December 3, 2022
पहली पारी में 283 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी कैरिबियाई टीम
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 598 रनों के जवाब में तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 283 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 283 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
IND vs BAN: टीम इंडिया को झटका, वनडे सीरीज से बाहर मैच विनर खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 598 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। AUS vs WI पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन नहीं दिया था। तीसरे दिन स्टंप उखडऩे के समय डेविड वॉर्नर 17 और मार्नस लाबुशाने तीन रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाया जिन्होंने छह रन बनाए।