Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा जारी, ठोंका एक और सैंकड़ा, 9 पारियों में 7वां शतक

0
332
Vijay Hazare Trophy 2022 Ruturaj Gaikwad hits another hundred, 7th century in 9 innings
Advertisement

नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ को जऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में इतिहास रच चुके हैं। वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिनका इस फॉर्मेट में 60 से ज्यादा का बल्लेबाजी औसत है। ऋतुराज गायकवाड़ ने Vijay Hazare Trophy की पिछली 9 पारियों में 7 शतक लगाए हैं।

क्वाटर फाइनल में भी ऋतुराज ने रचा था इतिहास

इससे पहले Vijay Hazare Trophy क्वार्टर फाइनल में 25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने उप्र के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेली थी और एक ओवर में 7 छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। यह उनका लिस्ट-ए करियर का 14वां शतक है। वे 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। यानी 30 बार उन्होंने 50 से अधिक रन की पारी खेली। यह उनका 71वां ही लिस्ट-ए का मैच है। औसत 59 का जबकि स्ट्राइक रेट 101 का है। वे 350 से अधिक चौके के अलावा 100 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं। उनका टी20 का रिकॉर्ड भी बेहद अच्छा है।

IND vs NZ: शर्मनाक हार से बचा भारत, आखिरी वन डे रद्द, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज

टी20 में भी रहा है शानदार प्रदर्शन

Vijay Hazare Trophy के इतर ऋतुराज गाकयवाड़ के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 90 मैच की 88 पारियों में 35 की औसत से 2836 रन बनाए हैं। 3 शतक और 20 अर्धशतक जड़ा है। 114 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। स्ट्राइक रेट 134 का है। वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं और टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं। वे टीम इंडिया की ओर से एक वनडे और 9 टी20 मैच खेले चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here