Suryakumar Yadav करेंगे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, खुद दिए संकेत

0
337
Suryakumar Yadav will debut in Test cricket, indicated himself Team India

वेलिंगटन। Suryakumar Yadav: IND vs NZ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत की इस जीत में Suryakumar Yadav हीरो रहे। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 51 गेंदों पर 111 रन बनाए। इस मैच में भी सूर्या का 360 डीग्री का खेल देखने को मिला। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉर्ट लगाए। सूर्या की बैटिंग देख मैदान में हर कोई हैरान रह गया। लंबे समय से फैंस का मानना है कि सूर्या को टेस्ट टीम में भी मौकी दिया जाना चाहिए। इसे लेकर अब सूर्या ने बड़ा बयान दिया है।

IND vs NZ: सूर्या के तूफान में उड़ी कीवी टीम, 65 रनों से जीती यंगिस्तान

Suryakumar Yadav की निगाहें अब टेस्ट टीम में जगह बनाने पर टिकी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलने का बुलावा आ सकता है। सूर्यकुमार से जब टेस्ट टीम में जगह बनाने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि ‘आ रहा है, वह (टेस्ट टीम में चयन) भी आ रहा है।’

Rohit Sharma से छिन सकती है टी-20 की कप्तानी, हार्दिक को कमान संभव

सूर्या ने टेस्ट कैप मिलने की जताई उम्मीद

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने मुंबई की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले कई वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार ने कहा कि, ‘जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो लाल गेंद से ही की थी। मुंबई की अपनी टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता रहा हूं। मैं टेस्ट प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे फॉर्मेट में खेलने का भी आनंद उठाया है। उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जाएगी।’

IND vs NZ: पहला टी20 बारिश के कारण रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

दो-तीन साल पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक

बीते दिन हुए मैच में Suryakumar Yadav तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचाया। सूर्यकुमार के खेल को देखते हुए लगता है कि उन्हें दो-तीन साल पहले ही राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी स्वीकार किया कि पूर्व में उन्हें नजरअंदाज किए जाने से उन्हें निराशा हुई। उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर अपने अतीत की बातें करता हूं। जब मैं अपने कमरे में होता हूं या अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा होता हूं तो हम दो-तीन साल पहले की स्थिति के बारे में बातें करते हैं। आज की परिस्थिति कैसी है और तब में और आज में क्या बदलाव हुआ, हम इस बारे में अक्सर बातें करते रहते हैं।’

Suryakumar Yadav के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटी इंग्लैंड, गेंदबाजों को दिया मिशन ‘SKY’

खुद में कई बदलाव के बाद सूर्या ने आज पाया यह मुकाम

टीम में चयन से पहले अपने बीते दिनों को याद करते हुए Suryakumar Yadav ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उस समय थोड़ा निराशा हुई थी। लेकिन, हम हमेशा इस पर ध्यान देते रहे कि अगर कुछ सकारात्मक है तो हमें उस तरफ ध्यान देना चाहिए। मैं कैसे बेहतर क्रिकेटर बन सकता हूं और कैसे आगे बढ़ सकता हूं। उन्होंने कहा, ‘उस समय के बाद मैंने अलग-अलग चीजों को आजमाया जैसे कि अच्छा भोजन करना, अभ्यास सत्र में पर्याप्त समय बिताना, सही समय पर सोना, जिसका आज मुझे फायदा मिल रहा है।’ सूर्या ने इस मैच में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनाम इसी साल किया था। इस मैच में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here