IND vs NZ: सूर्या के तूफान में उड़ी कीवी टीम, 65 रनों से जीती यंगिस्तान

0
743
IND vs NZ 2nd T20 LIVE Cricket Score India beat New Zealand Suryakumar Yadav score century
Advertisement

माउंट माउनगनुई। IND vs NZ (भारत-न्यूजीलैंड) दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से शिकस्त दे दी। सूर्यकुमार यादव के तूफानी नाबाद 111 रनों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह 3 टी20 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला IND vs NZ मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

– कीवी टीम को पहला झटका फिन एलेन के रूप में लगा। भुवनेश्वर कुमार ने मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्हें अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इस समय तक टीम का खाता भी नहीं खुला था।

– 56 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। वाशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। कॉन्वे ने 22 गेंदों पर 25 रन बनाए।

– न्यूजीलैंड को तीसरा झटका 69 रनों के स्कोर पर लगा। युजवेंद्र चहल ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया। फिलिप्स ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए।

– 88 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा। डेरिल मिचेल छक्का मारने की चक्कर में दीपक हुड्डा की गेंद पर श्रेयस को कैच थमा बैठे। मिचेल ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए।

– न्यूजीलैंड को पांचवा छटका 89 रनों के स्कोर पर लगा। युजवेंद्र चहल ने जेम्स नीशम को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया। नीशम अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

– न्यूजीलैंड को छठा झटका मिचेल सेंटनर के रूप में लगा। सेंटनर 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराट की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे।

– कप्तान केन विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा। विलियमसन 52 गेंदों पर 61 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए।

– न्यूजीलैंड का 8वां विकेट ईश सोढ़ी के रूप में गिरा। सोढी को दीपक हुड्डा की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप कर दिया। सोढ़ी ने 1 रन बनाया।

– न्यूजीलैंड का 9वां विकेट टिम साउदी के रूप में गिरा। दीपक हुड्डा की गेंद पर टिम को ऋषभ पंत ने ही कैच किया।

Sanju Samson को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं देना सबसे बड़ी भूल!

पावर प्ले में भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की पारी के पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पावरप्ले के 6 ओवर्स में न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर महज 32 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने कीवी बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया। न्यूजीलैंड की पारी का खाता खुलने से पहले ही भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक फिन एलेन को अर्शदीप के हाथों कैच आउट करवा दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस झटके से उबर नहीं सके। कप्तान विलियमसन और कॉनवे ने पावर प्ले के 6 ओवर संभलकर खेलते हुए ही निकाल दिए।

सूर्या का तूफान, भारत ने बनाए 191 रन

इससे पहले, टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 191 रनो का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए तूफानी शतक लगाया। सूर्या ने महज 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी ने ही भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक लगाई। साउदी ने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट कर हैट्रिक भी पूरी की।

सूर्या के तूफान में उड़े कीवी गेंदबाज, जड़ा दूसरा शतक

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ IND vs NZ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक ठोंका। सूर्या ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया सूर्या ने पहले 50 रन 32 गेंद पर बनाए लेकिन अगले 50 रन महज 17 गेंदों पर ही बना डाले। मैच में सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में सूर्या ने 11 चौके और सात छक्के लगाए। उनके शतक के चलते भारत ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। यह सूर्या के टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी थी। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक लगाया था।

IND vs NZ 2nd T20: दूसरे मैच में भी बारिश के आसार, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नहीं चले ओपनर

भारत के लिए इस IND vs NZ मैच में ऋषभ पंत और ईशान किशन ने ओपनिंग की लेकिन यह दांव चला नहीं। पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन का शिकार बने। ईशान ने जरूर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। ईशान 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, ये दोनों अंडर-19 लेवल पर पहले साथ ओपनिंग कर चुके हैं। 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी दोनों ओपनर थे। उस वर्ल्ड कप में भारत रनर अप रहा था।

बारिश ने भी डाला खलल

पहले टी20 मुकाबले के बारिश के कारा रद्द होने के बाद दूसरे IND vs NZ मैच में भी बारिश ने खलल डाला। भारत की पारी के 7वें ओवर में बारिश आने से मैच को रोकना पड़ा। उस समय तक भारत 6.4 ओवर में 50 रन बना चुका था। ईशान किशन 28 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि थोड़ी देर बाद ही बारिश रूक गई और फिर मैच शुरू हुआ।

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्न और लॉकी फर्ग्यूसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here