पर्थ। Suryakumar Yadav: T20 World Cup 2022 में कल रविवार को भारत-साउथ अफ्रीका से ठीक पहले पाकिस्तान और नीदरलैंड का मैच खेला गया था। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली थी और Suryakumar Yadav का रिकार्ड तोड़कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनके रिकार्ड को 2 घंटे भी नहीं रहने दिया और उन्हें फिर पीछे छोड़ दिया।
सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ने 40 गेंदों पर 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली और फिर से इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 30 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
AUS vs IRE: आयरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं, ऑस्ट्रेलिया का सबकुछ दांव पर
सूर्या ने तोड़ा रिजवान का रिकार्ड
Suryakumar Yadav ने इस साल 26 मैचों की 26 पारियों में 935 रन बनाए हैं जबकि रिजवान ने 21 मैचों की 21 पारियों में 888 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सिकंदर रजा हैं जिन्होंने 22 मैचों की 21 पारियों 661 रन बनाए हैं। खासतौर से पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह उन्होंने 40 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली वो काबिल ए तारीफ रहा। सूर्यकुमार ने उस स्थिती में टीम को संभाला जब 49 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। खास बात यह भी थी इन 52 में कार्तिक के सिर्फ 6 रन थे।
IND vs SA: सूर्या की पारी पर खराब फील्डिंग से फिरा पानी, अफ्रीका से हारी टीम इंडिया
एक साल में सर्वाधिक बार 50+ बनाने वाले भारतीय
2022: सूर्यकुमार यादव, 9 बार
2022: विराट कोहली, 7 बार
2016: विराट कोहली, 7 बार
2018: शिखर धवन, 6 बार
PAK vs NED: पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया
Suryakumar Yadav ने एक साल में बनाए 900 से अधिक रन
सूर्या इस साल दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 26 पारियों में 42.50 की औसत और 183.69 के स्ट्राइक रेट से 935 रन बनाए हैं। इस साल उनके बल्ले से 8 अर्धशतक और एक शतक निकला है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 25 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा था।
BAN vs ZIM: रोमांच की हद..करीबी मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया
2022 में सर्वाधिक T20 रन बनाने वाले खिलाड़ी
Suryakumar Yadav: 935 रन
मोहम्मद रिजवान: 888 रन
सिकंदर रजा: 661 रन
पथुम निसंका: 636 रन
विराट कोहली: 641 रन