होबार्ट। SA vs ZIM: T20 World Cup 2022 में आज दोपहर में दक्षिण अफ्रीका का सामना जिम्बाब्वे की टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होस्ट किया लेकिन अभी तक वो इस फॉर्मेट की चैंपियन नहीं बन पाई। कभी दिग्गज और विस्फोट खिलाडिय़ों से सजी प्रोटियाज टीम के पास इस समय युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल है। T20 World Cup 2022 के क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन कर सुपर 12 में जगह बनाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें अपने अभियान की शुरुआत करनी है।
IND vs PAK: इन कारणों से मनी ‘मेलबर्न में दिवाली’, ये रहे ‘विराट’ जीत के कारण
जिम्बाब्वे के हौंसले बुलंद, दक्षिण अफ्रीका को लगाना होगा दम
SA vs ZIM मैच से पहले जिम्बाब्वे के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्होंने इस विश्वकप में एक चुनौती पार कर ली है और वो दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। जिम्बाब्वे ने जहां क्वालीफायर्स में दो शानदार जीत दर्ज कर सुपर 12 में जगह बनाई है तो दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह मात दी थी। अपने आखिरी पांच में से तीन मैच जीतने वाली प्रोटियाज टीम का इस मैच में पलड़ा जरूर भारी होगा लेकिन जिम्बाब्वे अफ्रीकी टीम को दो बार हरा चुकी है। ऐसे में टेम्बा बवुमा की टीम इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। ये वही जिम्बाब्वे है जिसने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था।
BAN vs NED: आज कांटे के मुकाबले में आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-नीदरलैंड
SA vs ZIM मैच में देखने को मिल सकती है तूफानी पारियां
टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों से भरी हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आज SA vs ZIM मैच में क्रिकेट फैंस क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों की तूफानी पारी देखना जरूर चाहेंगे। होबार्ट के पिच की बात करे तो इस मैदान पर अभी तक इस टूर्नामेंट के कई मुकाबले खेले गए हैं, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन रहा है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना इस पिच पर मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है। 20 हजार दर्शक एक साथ इस मैच को स्टेडियम के अंदर से देख सकते हैं।
IND vs PAK: अगर मौसम रहा मेहरबान, तो मेलबर्न में आएगा टीम इंडिया का तूफान
SA vs ZIM मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, राइली रूसो, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, केशव महाराज।
जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, वेस्ली मैधेवेरे, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टेंडाई चटारा, ब्लेसिंग मुजऱाबानी, ल्यूक जोंग्वे, रिचर्ड एनगार्वा।