BAN vs NED: आज कांटे के मुकाबले में आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-नीदरलैंड

0
351
BAN vs NED Bangladesh vs Netherlands will be face to face in T20 World Cup 2022

होबार्ट। BAN vs NED: T20 World Cup 2022 के सुपर 12 के आज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से होगा। बांग्लादेश के लिए विश्व कप में यह पहला मुकाबला होगा, जबकि नीदरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई किया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में होगी, जबकि दूसरी तरफ नीदरलैंड्स को स्कॉट एडवर्ड्स संभालते हुए नजर आएंगे। इस ग्रु्रप में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीमें मौजूद हैं। इसमें से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।

IND vs PAK: किंग कोहली का दिवाली गिफ्ट, भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

BAN vs NED मैच में बांग्लादेश की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी, वहीं पहले राउंड में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सुपर 12 में क्वालीफाई करने वाली नीदरलैंड्स की टीम की नजऱें भी उलटफेर करने पर होगी।

क्वालीफाइंग मुकाबलों में शानदार रहा है नीदरलैंड का प्रदर्शन

नीदरलैंड ने क्वालीफायर मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सुपर-12 में एंट्री की। इस दौरान नीदरलैंड के खिलाडिय़ों ने श्रीलंका को भी कड़ी टक्कर दी। ऑलराउंडर बास डी लीडे के पास बेहतरीन काबिलियत है। साथ ही विक्रमजीत सिंह ने भी तेज शुरुआत की है। नीदरलैंड के पास गति है और वो बांग्लादेश के खिलाफ आज BAN vs NED मैच में जीतने की हर कोशिश करेगी। हालांकि होबार्ट की पिच थोड़ी दो गति वाली है। रन बनाना आसान नहीं रहा। स्पिनरों ने यहां गेंदबाजी की है। यहां 150 का स्कोर भी काफी साबित हो सकता है।

SL vs IRE: जोश से लबरेज है आयरलैंड, श्रीलंका के लिए मुकाबला आसान नहीं

पिछले मैचों की हार को भुलाना चाहेगी बांग्लादेश

बांग्लादेश का टी20 मुकाबलों में हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें सुपर 12 में सीधे एंट्री मिली है।  नीदरलैंड्स ने पहले दौर में अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की थी और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनके गेंदबाज उसी प्रदर्शन को दोहराने मैदान पर उतरेंगे। डच टीम की बल्लेबाजी जरूर चिंता का विषय है लेकिन टीम में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो अनुभवी है और बड़े मुकाबलों में पासा पलटने का दम रखते हैं। BAN vs NED मैच से पहले दूसरी ओर बांग्लादेश की गेंदबाजी भी अच्छी नजर आ रही है लेकिन बल्लेबाजों की खराब फॉर्म उनके लिए सिरदर्द बनी हुई है।

IND vs PAK: मैच में आएंगे 1 लाख दर्शक, लेकिन क्या मौसम रहेगा मेहरबान !

BAN vs NED की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, नजुमुल शनातो, सौम्य सरकार, नूरुल हसन, शाकिब अल हसन, यासिर खान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन।

नीदरलैंड: मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कॉपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरन, रोएलोफ वैन डेर मेरवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here