IND vs PAK: मैच में आएंगे 1 लाख दर्शक, लेकिन क्या मौसम रहेगा मेहरबान !

0
229
T20 World Cup 2022 IND vs PAK 1 lakh spectators, Match Preview, Weather Report India vs Pakistan
Advertisement

मेलबर्न। IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे हाईप्रोफाइल मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस महामुकाबले (IND vs PAK) को देखने के लिए करीब एक लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। हालांकि इसके लिए मौसम की मेहरबानी होनी चाहिए।

सुबह मेलबर्न में कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को भी पूरी रात मेलबर्न में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को भी आसमान में बादल रहने की संभावना है। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात हैं। IND vs PAK मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं।

IND vs PAK मैच में ICC के 581 करोड़ दांव पर..‘पानी-पानी ना हो जाए पैसा’!

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को दिन में मेलबर्न में बारिश होने की संभावनाएं कम हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शाम होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भले ही भारत में आप यह IND vs PAK मैच दोपहर 1.30 बजे से देख पाएंगे, लेकिन उस समय मेलबर्न में शाम के सात बज रहे होंगे। वहां रात में बारिश होने की संभावना अधिकतम 24 फीसदी है।

37 साल बाद मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला।

ENG vs AFG: इंग्लैंड 5 विकेट से जीता लेकिन अफगानिस्तान ने छुड़ाए पसीने

अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?
आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम हो सकते हैं। कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।

IND vs PAK: दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ीश्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।

रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here