SL vs IRE: जोश से लबरेज है आयरलैंड, श्रीलंका के लिए मुकाबला आसान नहीं

0
185
T20 World Cup 2022 SL vs IRE Match Preview Ireland vs Sri Lanka latest cricket update

होबार्ट। SL vs IRE: T20 World Cup 2022 में आयरलैंड और श्रीलंका के बीच आज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दो बार के विश्वकप चैम्पियन को हारने वाली टीम आयरलैंड इस बार अलग रंग में नजर आ रही है। वहीं एशियाई चैंपियन श्रीलंका अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है। आयरलैंड ने अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया। अब टीम अच्छी शुरुआत करने के लिए बेताब है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

आयरलैंड क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था। इसके बाद आयरलैंड की वापसी नामुमकिन लग रही थी, लेकिन टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ जीती और उसके बाद आखिरी मुकाबले में दो बार की विश्वकप चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा कर सुपर-12 में जगह बनाई। आयरलैंड के लिए, पॉल स्टर्लिंग, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर ने टॉप आर्डर में अपना रोल बखूबी निभाया। आज SL vs IRE मैच में तीनों प्लेयर उसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे। साथी ही गेंदबाजी में गैरेथ डेलैनी ने शानदाहैर गेंदबाजी की है।

आज श्रीलंका मजबूत करना चाहेगी अपनी दावेदारी

आयरलैंड की तरह ही श्रीलंका को भी क्वालिफायर के लिए खराब शुरुआत का सामना करना पड़ा। पहले मैच में श्रीलंका नामीबिया से 55 रनों से हार गया था। इसके बाद श्रीलंका ने यूएई और नीदरलैंड के खिलाफ जीत कर सुपर 12 में अपनी जगह पक्की की। यूएई के खिलाफ श्रीलंका ने 79 रनों से जीत हासिल की। इससे श्रीलंका को नेट रनरेट बेहतर हुआ। कुसल मेंडिस ने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को एक ऊंचे स्कोर तक पहुंचने में मदद की। गेंदबाजी में वनिन्दु हसरंगा अच्छी लय में हैं। हांलाकि उन्होंने पिछले मैच कोई विकेट नहीं लिया लेकिन अपनी गेंदबाजी से नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हालांकि आज SL vs IRE मैच में आयरलैंड की टीम को हल्के में आंकना श्रीलंका के लिए भारी पड़ सकता है।

आज SL vs IRE मैच में दोनों टीमें इस प्रकार है:

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (सी), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here