Happy B’Day Rishabh Pant: टीम इंडिया की मजबूत कड़ी..आसान कर दे हर मुश्किल घड़ी!

0
391
Happy Birthday Rishabh pant Team india stars and fans congratulated
Pic Credit: @BBCI
Advertisement

अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं Rishabh Pant, इंदौर जीत से टीम इंडिया देना चाहेगी जन्मदिन का तोहफा

नई दिल्ली। Happy B’Day Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज मंगलवार को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके पास आज इस दिन को खास बनाने का सुनहरा मौका भी होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA ) के बीच जारी टी-20 सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंत भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, हालांकि सीरीज में अभी तक उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आज उनकी बल्लेबाजी आ सकती है। कई मौकों पर पंत टीम इंडिया के लिए संकटमोचक भी साबित हुए हैं। क्रिकेट की दीवानगी में Rishabh Pant ने 12 साल की उम्र में उत्तराखंड के रुडक़ी स्थित अपने घर को छोड़ दिया था। अगले 6 -7 साल संघर्षों से भरे रहे, लेकिन 19 साल की उम्र उन्हें उनकी राह मिल गई और उनका चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए हुआ।

Suryakumar Yadav: टॉप टी-20 खिलाड़ियों में सूर्यकुमार शामिल नहीं..फैंस बोले-यह कैसा मजाक

टीम इंडिया पर जब टूटी आफत, ऋषभ ने दिलाई राहत

4 साल के उनके छोटे से क्रिकेट करियर में कई बार जब टीम इंडिया पर मुसीबत टूटी तो वो ढाल बनकर खड़े हो गए। 19 साल की उम्र में पंत के सामने पहली बार भारतीय टीम की नैया को पार लगाने का मौका आया। ये मौका साल 2016 के अंडर 19 विश्वकप में बना, जहां उन्होंने नामीबिया के खिलाफ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शतक जड़ा और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

20 साल की उम्र में Rishabh Pant का इंटरनेशनल डेब्यू टी-20 क्रिकेट से हुआ। लेकिन वो हीरो तब बने जब जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के सबसे अहम और आखिरी मैच में जड़ा। उन्होंने सिडनी में खेले चौथे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 159 रन बनाए। नतीजा ये हुआ कि सीरीज में बराबरी करने का ऑस्ट्रेलिया का सपना टूट गया।

National Games 2022: पोल वॉल्ट में शिवा, वेटलिफ्टिंग में लापुंग ने रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत हर बार बने ढाल

साल 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए मुश्किलों से भरा था। इस दौरे पर एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे थे। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद नतीजा 1-1 की बराबरी पर था। ऐसे में सिडनी में खेले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से जीत का जाल बुना। भारतीय टीम उसमें फंस भी गई होती अगर Rishabh Pant ने 97 रन की बेशकीमती पारी खेल उसे ड्रॉ ना कराया होता। इसी तरह ब्रिसबेन में मेजबान देश ने भारत के सामने जब 328 रन बनाने का लक्ष्य रखा तो भारत ने उसे ऋषभ पंत के दूसरी पारी में बनाए नाबाद 89 रनों की बदौलत आसानी से चेज कर लिया था।

IND VS SA: इंदौर में जमकर बरसेंगे रन..क्लीन स्वीप का मौका

अहमदाबाद में ठोंका था इंग्लैंड के खिलाफ यादगार शतक

Rishabh Pant हीरो मार्च 2021 में अहमदाबाद में खेले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी बने। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 की लीड ले चुका था, ऐसे में उसकी बढ़त को और ज्यादा होने से रोकने के लिए भारत के लिए जरूरी था जीतना। भारत ने अपने इस इरादे को परवान चढ़ाया। इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 205 रन के जवाब में भारत ने ऋषभ पंत के 101 रन की बदौलत पहली इनिंग में 365 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर ही सिमट गई और भारत ने मुकाबला पारी और 25 रन से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here