शुभमन गिल की मैच विनिंग पारी, 62 गेंदों पर ठोके 70 रन
शुरूआती झटकों के बाद केकेआर ने खोला IPL 2020 में जीत का खाता
नई दिल्ली। ओपनर शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर Kolkata Knight RIders (KKR) ने IPL 2020 के लो स्कोरिंग मैच में Sunrisers Hyderabad (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। महज 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरूआत बेहद खराब रही। ऐसे में लगने लगा था कि SRH मैच में उलटफेर कर सकती है लेकिन गिल ने जिम्मेदारी से खेलते हुए KKR को 18 ओवर्स में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
एक समय KKR 53 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी और लगने लगा था कि 143 रनों का टारगेट भी KKR के लिए बड़ा होने वाला है। लेकिन गिल क्रीज पर डटे रहे और दूसरे छोर पर उनका साथ दिया ईयोन माॅर्गन ने। दोनों ने आगे कोलकाता को कोई और झटके नहीं लगने दिए। शुभमन गिल के नाबाद 70 और ईयोन माॅर्गन के नाबाद 42 रनों की बदौलत केकेआर ने निर्धारित लक्ष्य 18 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया।
KKR की खराब शुरूआत
143 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी KKR की शुरूआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन बिना खाता खोले शकील अहमद का शिकार बन गए। इसके बाद ओपनर शुभमन गिल ने क्रीज पर उतरे नितीश राना के साथ संभलकर खेलते हुए कोलाकाता की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 43 रनों के स्कोर पर नितीश राना भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। राना का विकेट नटराजन ने लिया। इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान दिनेश कार्तिक को खाता खोलने से पहले ही राशिद खान ने पवेलियन लौटा दिया। इस समय KKR का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर महज 53 रन था।
1, W, 0, 0, 1, 1 – How’s that for @rashidkhan_19 ‘s first over!#Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/wHWAwFXXYU
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020
SRH ने 4 विकेट पर 142 रन बनाए
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 4 विकेट पर 142 रन ही बना पाई। मनीष पांडे (51) IPL में अपनी 16वीं फिफ्टी लगाई। मनीष के अलावा SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 36, ऋद्धिमान साहा ने 30 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो 5 रन ही बना सके। मोहम्मद नबी (11) और अभिषेक शर्मा (2) नॉट आउट रहे। वहीं केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला।
Innings Break!#KKR restrict #SRH to a total of 142/4.
Will the @KKRiders chase this down?
Live – https://t.co/vYh0Hti7TU #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/X2NRKKDOFe
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020
IPL 2020 का सबसे छोटा टारगेट
KKR के गेंदबाजों ने शुरू से ही SRH के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। कसी हुई बॉलिंग की वजह से SRH केकेआर को 143 रन का टारगेट दे पाई। यह इस सीजन का सबसे छोटा टारगेट है। इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे मैच में DC ने KXIP को 157 रन का लक्ष्य दिया था। दिल्ली ने यह मैच सुपर ओवर में जीता था।
वाॅर्नर बड़ी पारी खेलने में फेल, बेयरस्टोव 5 पर निपटे
टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी SRH को पहला झटका चौथे ओवर में ही लग गया। जबकि जाॅनी बेयरस्टोव महज 5 रन बनाकर पेट कमिंस का शिकार बन गए। मैच की शुरूआत से ही बेयरस्टोव रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए और अंततः कमिंस का शिकार बन गए।
दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान डेविड वाॅर्नर ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और उनका साथ देने उतरे मनीष पांडे। लेकिन वाॅर्नर आज फिर बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वाॅर्नर 36 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती का शिकार बन गए।
Chakravarthy gets the wicket of #SRH Captain.
At the halfway mark they are 61/2
Live – https://t.co/qt3p7Ucx5T #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/ZAY5qtvZjG
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020
सीजन में पहली बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
लीग के इस सीजन में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इससे पहले SRH के कप्तान वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। दुबई में हुए इस मैच में बेंगलुरु ने 10 रन से हराया था।
SRH ने 3, KKR ने 2 बदलाव किए
KKR ने प्लेइंग इलेवन से संदीप वारियर और निखिल नाइक की जगह कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। जबकि SRH ने चोटिल मिशेल मार्श की जगह ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और विजय शंकर को बाहर कर ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया। वहीं संदीप शर्मा की जगह खलील अहमद को मौका मिला है।
- खेल को मिला सम्मान, नीतू डेविड महिला क्रिकेट चयन समिति की नई बॉस
- #KKRvsSRH: राजस्थान के कमलेश नागरकोटी का IPL डेब्यू
- French Open: स्टेडियम में दर्शक संख्या में फिर कटौती
नागरकोटी का डेब्यू मैच, चोट के कारण पिछले 2 सीजन नहीं खेल सके
राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में तहलका मचाया था। उन्होंने 145 किमी/घंटे से भी ज्यादा तेजी से गेंदबाजी की थी। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज इयान बिशप तक उनके फैन हो गए थे।
इसके बाद IPL के लिए केकेआर ने 2018 में उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वे नहीं खेले। इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिटेन किया। 2019 सीजन में भी वे बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। इस बार उन्होंने अपना डेब्यू किया है।
Kamlesh Nagarkoti’s time to shine has arrived!
After a long wait, our young pacer makes his first appearance in his Knight’s armour tonight 😍 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/yhc9H1EU5S
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders (KKR): सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रतर्वी, कुलदीप यादव, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी।
Sunrisers Hyderabad (SRH): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन।
KKR और SRH ने 2-2 बार खिताब जीते
IPL इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैंपियन रही है। वहीं, SRH ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।