KKR के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, SRH को बड़ा स्कोर बनाने से रोका
नई दिल्ली। Kolkata Knight Riders (KKR) के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sunrisers Hyderabad (SRH) ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया है। KKR के गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की और मनीष पांडे को छोड़कर SRH के किसी भी बल्लेबाज को खुलकर नहीं खेलने दिया। मनीष पांडे ने 51 रन बनाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी को साहा और नबी आगे बढ़ाने में असफल रहे।
Warner’s fine start and Manish’s fifty help us put up 142/4 at the end of first innings. Let’s defend it, boys!
🎯: 143 runs#KKRvSRH #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/w5pq1RmDCJ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 26, 2020
रिद्धिमान साहा 31 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेलीं। साहा की धीमी पारी के कारण भी हैदराबाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। मोहम्मद नबी 11 रन और अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
KKR के लिए उनके गेंदबाज आज के हीरो रहे। वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर्स में महज 25 रन देकर एक विकेट निकाला। वहीं पेट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट हांसिल किया। अब केकेआर को जीत के लिए रन बनाने होंगे। SRH के
वाॅर्नर बड़ी पारी खेलने में फेल, बेयरस्टोव 5 पर निपटे
टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी SRH को पहला झटका चौथे ओवर में ही लग गया। जबकि जाॅनी बेयरस्टोव महज 5 रन बनाकर पेट कमिंस का शिकार बन गए। मैच की शुरूआत से ही बेयरस्टोव रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए और अंततः कमिंस का शिकार बन गए।
दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान डेविड वाॅर्नर ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और उनका साथ देने उतरे मनीष पांडे। लेकिन वाॅर्नर आज फिर बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वाॅर्नर 36 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती का शिकार बन गए।
Chakravarthy gets the wicket of #SRH Captain.
At the halfway mark they are 61/2
Live – https://t.co/qt3p7Ucx5T #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/ZAY5qtvZjG
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2020
सीजन में पहली बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
लीग के इस सीजन में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इससे पहले SRH के कप्तान वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। दुबई में हुए इस मैच में बेंगलुरु ने 10 रन से हराया था।
SRH ने 3, KKR ने 2 बदलाव किए
KKR ने प्लेइंग इलेवन से संदीप वारियर और निखिल नाइक की जगह कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। जबकि SRH ने चोटिल मिशेल मार्श की जगह ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और विजय शंकर को बाहर कर ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया। वहीं संदीप शर्मा की जगह खलील अहमद को मौका मिला है।
- खेल को मिला सम्मान, नीतू डेविड महिला क्रिकेट चयन समिति की नई बॉस
- #KKRvsSRH: राजस्थान के कमलेश नागरकोटी का IPL डेब्यू
- French Open: स्टेडियम में दर्शक संख्या में फिर कटौती
नागरकोटी का डेब्यू मैच, चोट के कारण पिछले 2 सीजन नहीं खेल सके
राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में तहलका मचाया था। उन्होंने 145 किमी/घंटे से भी ज्यादा तेजी से गेंदबाजी की थी। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज इयान बिशप तक उनके फैन हो गए थे।
इसके बाद IPL के लिए केकेआर ने 2018 में उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वे नहीं खेले। इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिटेन किया। 2019 सीजन में भी वे बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। इस बार उन्होंने अपना डेब्यू किया है।
Kamlesh Nagarkoti’s time to shine has arrived!
After a long wait, our young pacer makes his first appearance in his Knight’s armour tonight 😍 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/yhc9H1EU5S
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders (KKR): सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रतर्वी, कुलदीप यादव, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी।
Sunrisers Hyderabad (SRH): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन।
KKR और SRH ने 2-2 बार खिताब जीते
IPL इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैंपियन रही है। वहीं, SRH ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।