इंग्लैंड के खिलाफ Harmanpreet Kaur की बदौलत टीम इंडिया ने 23 साल बाद जीती सीरीज
नई दिल्ली। Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंगलैंड के खिलाफ कैंटेम्बरी वनडे में अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। Harmanpreet Kaur की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 88 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हांसिल कर ली है। साथ ही भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में हराने में भी सफलता हांसिल की। इस जीत का पूरा श्रेय जाता है भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को।
1⃣4⃣3⃣* Runs
1⃣1⃣1⃣ Balls
1⃣8⃣ Fours
4⃣ SixesTalk about setting the stage on fire 🔥 🔥, the Harmanpreet Kaur way! 👏 👏 #ENGvIND
Describe that stunning knock from the #TeamIndia captain using an emoji!
Follow the match ▶️ https://t.co/dmQVpiNH4h pic.twitter.com/tgOARIEqYC
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
Harmanpreet Kaur ने किस कदर अंग्रेज गेंदबाजों को धोया इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि उन्होंने अपना शतक 100 गेंदों में किया था लेकिन अगले 43 रन महज 11 गेंदों में ही ठोक दिए। हरमन 18 चौके और चार छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर नाबाद रहीं।
IND W vs ENG W: हरमनप्रीत के धमाकों में उड़े अंग्रेज, 23 साल बाद जीती भारत ने सीरीज
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह महिला वनडे क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2017 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 281 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
1⃣0⃣0⃣ for Captain Harmanpreet Kaur 👏👏
What a sensational knock this has been from the #TeamIndia captain. 💪#ENGvIND pic.twitter.com/M9FSEXnCcv
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
मंधाना के रिकॉर्ड की बराबरी
हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) का यह वनडे में 5वां शतक था। उन्होंने यह शतक लगाकर हमवतन स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जोकि वनडे फार्मेट में 5 शतक लगा चुकी हैं। गौरतलब है कि महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 16 शतक ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के नाम पर हैं। उसके बाद न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) का नाम आता है। तीसरे नंबर पर 9 शतक के साथ टीटी ब्यूमोंट अैर सी एडवर्ड्स बनी हुई हैं।
Captain @ImHarmanpreet led from the front, hammering 143* & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England by 88 runs in the 2⃣nd ODI to take an unassailable lead in the series. 👏 👏 #ENGvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/dmQVpiNH4h pic.twitter.com/lHrfOQDBX7
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
हरमनप्रीत ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी इस धमाकेदार पारी से 26 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने 111 गेंदों पर 143 रन की नाबाद पारी खेली। Harmanpreet Kaur ने अपनी इस शानदार पारी में 18 चौके और चार छक्के जड़े। इससे पहले इंग्लैंड में मेजबानों के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की डैब हॉकली के नाम था। हॉकली ने साल 1996 में 117 रनों की पारी खेली थी।
T20 World Cup 2022: नई जर्सी पहनकर इतरा रहे थे पाक क्रिकेटर..”हो गई जग हंसाई”!
महिला वनडे में कप्तानों द्वारा सर्वाेच्च स्कोर
229* – बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
152* – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
151 – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
146* – बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
143* – Harmanpreet Kaur (भारत)
WTC Final: इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी
मैच में ये रिकॉर्ड भी बने
– भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। महिला टीम का विदेशी सरजमीं पर यह सबसे बड़ा स्कोर भी है।
– वनडे क्रिकेट में चौथी बार भारतीय टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया। जबकि इस साल भारत यह कारनामा दो बार कर चुका है। टीम इंडिया ने इससे पहले महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 317 रन बनाए थे।
– भारतीय टीम का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ा स्कोर है।
– इंग्लैंड में भी टीम इंडिया का यह सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। उसने इससे पहले साल 2017 में 281 रन बनाए थे।