नई दिल्ली। World Wrestling Championships 2022: सर्बिया के बेलग्रेड में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में शुक्रवार को भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया World Wrestling Championships 2022 से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड नंबर 2 रवि दहिया को 57 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान गुलोमजोन अब्दुल्लाएव ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से शिकस्त दी।
#FPSports #WrestleBelgrade 🤼♂️
The 57kg category match was expected to be tricky for 🇮🇳 World No. 2 Ravi Kumar Dahiya but a 10-0 defeat to 🇺🇿 Uzbek rival surprised many at #WorldWrestlingChampionship https://t.co/vJ5kFJYJIT
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) September 16, 2022
इस हार के साथ ही रवि दहिया पदक की होड़ से बाहर हो गए। पहले फैंस को उम्मीद थी कि रवि भी रेपचेज राउंड के माध्यम से ब्रॉन्ज मैडल की दौड़ में शामिल हो सकते हैं लेकिन देर शाम तक यह साफ हो गया कि रवि दहिया को बिना किसी मेडल के ही वापस लौटना पड़ेगा। दरअसल, रवि को हराने वाले उज्बेक पहलवान को क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के पहलवान जेलिमखान अबाकारोव ने हरा दिया। इस वजह से रवि रेपचेज राउंड भी नहीं खेल पाएंगे।
IPL: पंजाब और मुंबई ने बदले कोच, कुंबले की छुट्टी, जयवर्धने को नई जिम्मेदारी
पहले भी रवि को हरा चुके हैं अब्दुल्लाएव
रवि ने World Wrestling Championships 2022 के क्वालिफिकेशन राउंड में रोमानिया के राजवान मारियन कोवाक्स को 10-0 से शिकस्त दी थी। लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वैसे वर्ल्ड नंबर-2 दहिया वर्ल्ड नंबर-30 अब्दुल्लाएव से पहले भी कई बार हार चुके हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता रवि कुमार दहिया पहले राउंड के अंत में अब्दुल्लावेवी से 8-0 से पीछे थे। इसके बाद उज्बेक पहलवान ने उनके खिलाफ 2 और अंक हासिल कर उन्हें तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी।
World Wrestling Championships 2022: मैडल से चूकीं निशा दहिया, नवीन रेपचेज राउंड में
ब्रॉन्ज मैडल से चूके नवीन मलिक
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान नवीन मलिक भी World Wrestling Championships 2022 में अपने पहले ब्रॉन्ज मैडल से चूक गए। 70 किलोग्राम भार वर्ग के ब्रॉन्ज मैडल मैच में नवीन को दुनिया के नंबर 1 पहलवान एर्नाजर अकमातालिव ने 4-1 से शिकस्त दी। रेपचेज राउंड में नवीन का सामना कजाखस्तान के सिर्बाज तलगत से हुआ। इस मैच को नवीन ने 11-3 से जीता। इसके बाद अगले मैच में उज्बेकिस्तान के ल्यास बेकबुलातोव की इंजरी की वजह से उन्हें वॉकओवर मिल गया। यही कारण है कि नवीन के पास अब ब्रॉन्ज मैडल जीतने का अच्छा मौका है।