Asia Cup 2022: रोहित की मेहनत पर हार्दिक-पंत ने पानी फेरा, श्रीलंका को 174 रनों का लक्ष्य

0
259
Asia Cup 2022 Super 4 IND vs SL Live Streaming Srilanka won the toss India batting First
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के मारे। खराब शुरूआत के बावजूद रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई 97 रनों की साझेदारी ने भारत के बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। एक समय भारत 15वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद महज 9 रनों के अंतराल पर हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत के विकेट गिरे। आखिरी पलों में अश्विन ने 7 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेलकर भारत को 173 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 34, जबकि ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 17-17 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दशुन शनाका और चामिका करूणारत्ने ने 2-2, जबकि महीश तीक्ष्णा और दिलशान मधुशनाका ने एक-एक विकेट झटका। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले रवि बिश्नोई की जगह आर अश्विन को मौका मिला है।

Suresh Raina ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे

रोहित ने ठोका 32वां अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ Asia Cup 2022 के इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। महज 13 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारत को संकट से निकाला। रोहित ने महज 32 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल का अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने आउट होने से पहले सूर्यकुमार के साथ मिलकर 58 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी की।

खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली

भारत को तीसरे ओवर में सबसे बड़ा झटका लगा। जबकि दिलशान मदुशंका ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। कोहली तब तक 4 गेंदें खेलने के बावजूद अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। भारत को 13 रनों के स्कोर पर विराट के रूप में यह दूसरा झटका लगा। एशिया कप में यह पहला मैच रहा जबकि कोहली रन नहीं बन पाए। जबकि इससे पहले खेले गए 3 में से दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक जमाया और एक मैच में 35 रनों का स्कोर बनाया था।

अनिकेत चौधरी, अनिरुद्ध और रोहन राजभर को Mathura Das Mathur Award

केएल राहुल फिर फ्लॉप

केएल राहुल Asia Cup 2022 के अहम मुकाबले में फिर असफल रहे। राहुल श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया। उनका विकेट महेश तीक्ष्णा ने लिया। राहुल इस एशिया कप में खेले गए 4 मैचों में से एक में भी एशिया कप के 4 मैचों में राहुल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। लगातार फ्लॉप होने के बाद अब यह सवाल उठने लग गए हैं कि टी20 फॉर्मेट में आखिर केएल राहुल को कब तक मौका मिलता रहेगा। जबकि ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज टीम से बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here