भड़के Virat Kohli-अनुष्का के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल
अब अनुष्का शर्मा ने भी दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। गुरूवार रात को RCB और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के मैच के दौरान एक नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने Virat Kohli और अनुष्का शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। गावस्कर की यह टिप्पणी कोहली के फैंस को नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर गावस्कर की जमकर क्लास लगा दी।
कुछ लोगों ने तो यहां तक लिख दिया कि Virat Kohli-अनुष्का की निजी जिंदगी के बारे में टिप्पणी करने का गावस्कर को कोई हक नहीं है। और उर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के घटिया शब्दों की उम्मीद नहीं की जा सकती।
.@AnushkaSharma responds to Sunil Gavaskar’s unnecessary comment on her and Virat during RCB’s match against KXIP yesterday 👏 pic.twitter.com/Jg3XJ657sq
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) September 25, 2020
ख़राब रहा Virat Kohli का प्रदर्शन
RCB के कप्तान Virat Kohli किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ सभी मोर्चों पर नाकाम रहे। फील्डिंग के दौरान उन्होंने लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े। राहुल ने 132 रन बना दिए। बाद में RCB अकेले राहुल के बराबर भी स्कोर नहीं कर सकी। विराट की बैटिंग और कप्तानी पर भी सवाल उठे। उन्होंने जोश फिलिप जैसे युवा बल्लेबाज को खुद से ऊपर से बल्लेबाजी करने भेजा। फिलिप कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद बैटिंग करने आए कोहली पांच गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए।
- #CSKvsDC : दिल्ली के खिलाफ इस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे Dhoni
- #IPL2020: हार के बाद अब Virat को भरना होगा 12 लाख का जुर्माना
- #IPL2020 : करारी हार से निराश हैं Virat Kohli.. खुद ली जिम्मेदारी
Kohli के फैन्स नाराज
गावस्कर की टिप्पणी Virat Kohli के फैन्स को नागवार गुजरी। वे इससे नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। कुछ फैन्स ने BCCI से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की। एक फैन ने कहा- गावस्कर जैसे लीजेंड अगर कमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट के निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं तो यह घटिया हरकत है। एक अन्य फैन ने कहा- यह बेहद शर्मनाक है। एक खिलाड़ी के जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं। विराट के लिए गुरुवार का मैच अच्छा साबित नहीं हुआ।
For Tweeple to troll @AnushkaSharma for @imVkohli performance is disgusting. And the less said about Sunil Gavaskar the better. In fact BCCI should remove him from the commentators’ panel for the MCP attitude. #BoycottGavaskar
— Navika Kumar (@navikakumar) September 25, 2020
आप सम्मान खो चुके हैं
Virat Kohli के फैन्स ही क्यों कुछ सामान्य क्रिकेट प्रशंसकों ने भी गावस्कर के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा- गावस्कर साहब आप हमारी नजरों में गिर चुके हैं, सम्मान खो चुके हैं। यह बयान बयान आपकी मानसिकता का परिचय देने के लिए काफी है। एक अन्य यूजर ने कहा- गावस्कर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।