आज Chennai Super Kings का मुकाबला Delhi Capitals से
#IPL2020 के आकड़ों में भारी है Dhoni की CSK, दिल्ली बरकरार रखना चाहेगी जीत की लय
यूएई। IPL2020 में आज Chennai Super Kings (CSK) का मुकाबला Delhi Capitals (DC) के साथ होगा। मैच में जहां दिल्ली अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, CSK अपने हार का क्रम तोड़ने के लिए उतरेगी। वहीं, CSK मुकाबले से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर विचार करना चाहेगी।
दरअसल, Rajasthan Royals के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी के क्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो CSK की टीम दिल्ली से ज्यादा मजबूत है। अभी तक दोनों टीमों ने 21 मैच खेले हैं। CSK ने इनमें से 15 मैच जीते। वहीं, दिल्ली ने सिर्फ 6 मैच जीते। आखिरी 5 मैच की बात करें तो CSK ने चार में जीत हासिल की। जबकि दिल्ली सिर्फ 1 मैच जीती।
Matchday machaaaa! Roar whistles and follow the #Yellove routine for the super clash tonight! #WhistlePodu #CSKvDC pic.twitter.com/6VeWTQG0Cp
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 25, 2020
दिल्ली के लिए अगर आज अश्विन नहीं खेल पाते हैं तो स्पिनर अमित मिश्रा को अक्षर पटेल के जोड़ीदार के तौर पर उतारने का विकल्प हो सकता है। दिल्ली के लिए शुरुआती मैच में जीत से उसके खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।
- #IPL2020: हार के बाद अब Virat को भरना होगा 12 लाख का जुर्माना
- #IPL2020 : करारी हार से निराश हैं Virat Kohli.. खुद ली जिम्मेदारी
- के एल राहुल के IPL में 2 हजार रन पूरे
CSK को राजस्थान के खिलाफ मिली हार
CSKकी बात करें तो मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चेन्नई को अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले से पहले बल्लेबाजी क्रम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर विचार करना चाहेगी। शारजाह की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर Rajasthan Royals के खिलाफ मिली हार के लिये उनके स्पिनरों के खराब प्रदर्शन और निराशाजनक 20वें ओवर को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
2️⃣ points at stake, let’s G̶O̶ ROAR and get them ✊🏻
Dilliwalon, taiyyaar ho #CSKvDC ke liye? 🟡⚔️🔵 #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/D3DdVBjrpo
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 24, 2020
दोनों टीमों में शीर्ष खिलाड़ियों की फार्म को लेकर चिंता
अगर चालू सीजन में CSK की बात करें तो ओपनर मुरली विजय दोनों मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाए। धोनी के गेंदबाज भी राजस्थान के खिलाफ सफल साबित नहीं हुए। लुंगी एंगिडी, पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा काफी महंगे साबित हुए। दिल्ली की बात करें तो शिखर धवन, पृथ्वी शॉ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। हेटमायर भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए।
संभावित प्लेइंग-11
Chennai Super Kings: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, रुतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी।
Delhi CApitals: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इनरिच नॉर्टजे, मोहित शर्मा, कगीसो रबाडा।