फ्लोरिडा। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज यहां के लॉडरहिल शहर में खेला जाएगा। टीम इंडिया चौथा टी20 जीतकर पहले ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में आज का मैच औपचारिकता बन चुका है लेकिन टीम इंडिया इसे भी जीतकर IND vs WI सीरीज पैक करना चाहेगी। फ्लोरिडा का यह मैदान भारत के लिए अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 3 में भारत जीता है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
CWG 2022: T20 क्रिकेट, बॉक्सिंग और टीटी में गोल्ड का दांव, ये है 10वें दिन का भारत का शेड्यूल
फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार आज भी मैच में बारिश का खतरा है। मैच के समय तापमान लगभग 30 डिग्री रह सकता है और बारिश की संभावना है। जहां तक पिच की बात है तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा अच्छा साबित हुआ है। यहां हुए 13 मैचों में से 3 बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं। लेकिन कुछ मैचों में टीमें 100 रन भी नहीं बना पाईं। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर बार फायदे में रहती है। IND vs WI सीरीज के चौथे मैच में भी यह दिखाई दिया। अब तक हुए 13 में से 10 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि केवल 2 बार चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
IND vs WI: टीम इंडिया को सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त, चौथे टी20 में इंडीज को 59 रन से हराया
IND vs WI: भारत 3-1 से आगे है सीरीज में
वेस्टइंडीज के सेंट किट्स में भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की थी। दूसरे मैच को अपने नाम कर मेजबान विंडीज ने सीरीज बराबर की। तीसरा मैच भारत ने जीता था और 2-1 की बढ़त बनाई थी, लेकिन चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 59 रन से हराकर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs WI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
CWG 2022: नवीन, भाविना पटेल ने भी दिलाए भारत को गोल्ड, अब तक 40 मैडल, ये हैं 9वें दिन के पदकवीर
वेस्टइंडीजः काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।