रोहित शर्मा रहे MI की जीत के हीरो, पूरा किया IPL में 200 छक्कों का आंकड़ा
बूमराह, बोल्ट और पेटिन्सन के खाते में 2-2 विकेट, पोलार्ड-चाहर को एक विकेट
नई दिल्ली। पहले रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और बाद में बूम-बूम बूमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर Mumbai Indians ने अपने दूसरे मैच में KKR को 49 रनों से मात दे दी। मुंबई के 196 रनों के लक्ष्य को हांसिल करने उतरी Kolkata Knight Riders की टीम पहले ओवर से ही संघर्ष करती दिखाई दी और निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी।
KKR की टीम में कप्तान दिनेश कार्तिक की छोटी सी पारी के अलावा एक भी बल्लेबाज सहज होकर खेलता दिखाई नहीं दिया। दोनों ओपनर तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद KKR को ईओन माॅर्गन तथा आंद्रे रसेल से उम्मीद थी लेकिन बूमराह ने ये दो विकेट निकालकर केकेआर को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।
🎵 Zara hatke, zara bach ke, yeh hai #Mumbai meri jaan! 😋#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #KKRvMI @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pfFKGk36wP
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020
बूमराह ने KKR के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। अपने पहले 3 ओवर्स में बूमराह ने महज 5 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। हालांकि पेट कमिंस ने बूमराह के चौथे ओवर में छक्कों की बरसात करते हुए 27 रन बनाकर मैच में कुछ रोमांच पैदा किया। लेकिन तब तक मैच केकेआर की पकड़ से बाहर जा चुका था। कमिंस ने 12 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर पेटिंसन का शिकार बने।
इस जीत के साथ ही IPL 2020 के ओपनिंग मैच में Chennai Super Kings से हार का सामना करने वाली MI जीत की पटरी पर लौट आई। मुंबई ने जिस अंदाज में KKR को हराया है, उसने आगे आने वाले मैचों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
केकेआर की शुरूआत खराब
मुंबई इंडियंस के 196 रनों के लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत काफी खराब रही। केकेआर के दोनों ओपनर शुभमन गिल और सुनील नरेन महज 25 रनों के स्कोर तक पवेलियन वापस लौट चुके थे। केकेआर को गिल और नरेन से तूफानी शुरूआत की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों पहली गेंद से ही रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। यह संघर्ष भी ज्यादा देर नहीं चला। शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर टेªंट बोल्ट और सुनील नरेन 9 रन बनाकर जेम्स पेटिन्सन का श्किार बन गए।
At the end of the powerplay, @KKRiders have lost two wickets with 33 runs on the board.
Live – https://t.co/xDQdI5lRXl #Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/i5T0K81y2E
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
कप्तान कार्तिक भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला। उन्होंने नितीश राणा के साथ मिलकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि मुंबई के गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने नहीं दिए। ऐसे में रन गति बढ़ाने की कोशिश में दिनेश कार्तिक 30 और नितीश राणा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कार्तिक को राहुल चाहर ने और राणा को कीरेन पोलार्ड ने अपना शिकार बनाया।
रोहित शर्मा की 80 रनों की कप्तानी पारी
रोहित शर्मा की 80 रनों की कप्तानी पारी की मदद से Mumbai Indians ने Kolkata Knight Riders के सामने 20 ओवर्स में 195 रन बनाए। कोलकाता के लिए शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 32 रन देकर रोहित शर्मा और क्विंटन डी काॅक के दो अहम विकेट हांसिल किए।
Innings Break!
A well made 80 by @ImRo45 , 47 by Surya and a quickfire 21 by Tiwary helps @mipaltan post a total of 195/5 on the board.
Will #KKR chase this down?#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/GXxtH7FRsH
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
IPL 2020 के अपने दूसरे मैच में आज रोहित शर्मा पूरी लय में नजर आए। पहले ओवर से ही उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए थे कि वो लंबी पारी खेलने वाले हैं। उन्होंने ऐसा किया भी रोहित पारी के 18वें ओवर में जब आउट हुए, तब तक Mumbai के खाते में 177 रन जुड़ चुके थे। रोहित ने पहले सूर्यकुमार यादव, फिर सौरभ तिवारी और फिर हार्दिक पांड्या के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। 80 रनों की अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 6 छक्के भी लगाए। इस दौरान उन्होंने IPL में अपने छक्कों का आंकड़ा 200 तक पहुंचा दिया।
हिट विकेट हुए हार्दिक पांड्या
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उम्मीदें हार्दिक पांड्या पर टिकी हुई थीं। लेकिन हार्दिक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। और आंद्रे रसैल की गेंदबाजी के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट हो गए। इस दौरान पांड्या अपने खाते में सिर्फ 18 रन ही जोड़ सके।
ICYMI – Hardik – hit wicket b Russell
What happened there? Far back in the crease and Hardik Pandya hits the stumps. First hit wicket of the tournament.
📽️📽️https://t.co/B3P7lPzB2a #MIvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/4cAc7F5shf
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
डि काॅक सस्ते में निपटे, सूर्यकुमार ने संभाला
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai INdians को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा। जबकि ओपनर क्विंटन डी काॅक महज 1 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बन गए। उस समय टीम के खाते में महज 8 रन ही जुड़े थे। डि काॅक के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने खुलकर हाथ दिखाए। सूर्य कुमार ने 28 गेंदों पर शानदार 47 रन बनाए। हालांकि वो दुभाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर अपने अर्द्धशतक से चूक गए।
- IPL 2020: ‘वाह-वाह’ रो-HIT ..लगा दिया छक्कों का डबल शतक
- IPL 2020: चोट के कारण मिशेल मार्श बाहर, जेसन होल्डर Sunrisers Hyderabad में शामिल
यादव नहीं चले, सुनील नरेन के खाते में एक विकेट
मैच से पहले इस विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। MI के बल्लेबाजों ने KKR के स्पिनर्स को आराम से खेला। कुलदीप यादव तो बिलकुल बेअसर साबित हुए। कुलदीप के 4 ओवर्स में मुंबई ने 39 रन बटोरे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वहीं सुनील नरेन को विकेट तो एक ही मिला। लेकिन उन्होंने Mumbai INdians के खिलाड़ियों को खुलकर नहीं खेलने दिया। सुनील ने अपने 4 ओवर्स में महज 22 रन ही दिए।
Tiwary was looking to keep going, and tries to go for the big off drive, but finds Cummins at long off.
Narine with his first wicket of #Dream11IPL 2020
Live – https://t.co/xDQdI5lRXl #KKRvMI pic.twitter.com/d4M7xX7ghE
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
क्या है मैदान का इतिहास
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 45
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती– 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती– 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर– 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर– 128
Mumbai Indians के खिलाफ KKR का रिकॉर्ड ख़राब
Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें MI ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले 10 मुकाबलों की बात करें, तो KKR सिर्फ एक ही बार मुंबई को हरा सकी है। मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो एक टीम के खिलाफ 20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।