नई दिल्ली। रोहित शर्मा की 80 रनों की कप्तानी पारी और हार्दिक पांड्या के ताबड़तोड़ रनों की मदद से Mumbai Indians ने Kolkata Knight Riders के सामने 20 ओवर्स में 195 रन बनाए। जीत के लिए केकेआर को 196 रन बनाने होंगे। कोलकाता के लिए शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 32 रन देकर रोहित शर्मा और क्विंटन डी काॅक के दो अहम विकेट हांसिल किए।
IPL 2020 के अपने दूसरे मैच में आज रोहित शर्मा पूरी लय में नजर आए। पहले ओवर से ही उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए थे कि वो लंबी पारी खेलने वाले हैं। उन्होंने ऐसा किया भी रोहित पारी के 18वें ओवर में जब आउट हुए, तब तक Mumbai के खाते में 177 रन जुड़ चुके थे। रोहित ने पहले सूर्यकुमार यादव, फिर सौरभ तिवारी और फिर हार्दिक पांड्या के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। 80 रनों की अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 6 छक्के भी लगाए। इस दौरान उन्होंने IPL में अपने छक्कों का आंकड़ा 200 तक पहुंचा दिया।
50-run partnership comes up between @ImRo45 & @surya_14kumar.
At the end of the powerplay, #MumbaiIndians are 59/1
Live – https://t.co/xDQdI5lRXl #KKRvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/GSJIHxIx86
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
हिट विकेट हुए हार्दिक पांड्या
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उम्मीदें हार्दिक पांड्या पर टिकी हुई थीं। लेकिन हार्दिक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। और आंद्रे रसैल की गेंदबाजी के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट हो गए। इस दौरान पांड्या अपने खाते में सिर्फ 18 रन ही जोड़ सके।
डि काॅक सस्ते में निपटे, सूर्यकुमार ने संभाला
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Mumbai INdians को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा। जबकि ओपनर क्विंटन डी काॅक महज 1 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बन गए। उस समय टीम के खाते में महज 8 रन ही जुड़े थे। डि काॅक के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव ने खुलकर हाथ दिखाए। सूर्य कुमार ने 28 गेंदों पर शानदार 47 रन बनाए। हालांकि वो दुभाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर अपने अर्द्धशतक से चूक गए।
Tiwary was looking to keep going, and tries to go for the big off drive, but finds Cummins at long off.
Narine with his first wicket of #Dream11IPL 2020
Live – https://t.co/xDQdI5lRXl #KKRvMI pic.twitter.com/d4M7xX7ghE
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
यादव नहीं चले, सुनील नरेन के खाते में एक विकेट
मैच से पहले इस विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। MI के बल्लेबाजों ने KKR के स्पिनर्स को आराम से खेला। कुलदीप यादव तो बिलकुल बेअसर साबित हुए। कुलदीप के 4 ओवर्स में मुंबई ने 39 रन बटोरे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वहीं सुनील नरेन को विकेट तो एक ही मिला। लेकिन उन्होंने Mumbai INdians के खिलाड़ियों को खुलकर नहीं खेलने दिया। सुनील ने अपने 4 ओवर्स में महज 22 रन ही दिए।<
FIFTY!
Hitman @ImRo45 brings up his 37th IPL half-century off 39 deliveries.
Live – https://t.co/xDQdI5lRXl #Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/Z0KKEJToQu
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
MI ने 4 और KKR ने 2 बार जीती IPL
IPL इतिहास में Mumbai INdians ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार MI ने फाइनल में CSK को 1 रन से हराया था। MI ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, Kolkata Knight Riders ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैंपियन रही है।
IPL में मुंबई का सक्सेस रेट केकेआर से ज्यादा
लीग में MI 188 में से 109 मैच जीत के साथ टॉप पर काबिज है। टीम का सक्सेस रेट 57.44% है। मुंबई ने अब तक 79 मैच ही हारे हैं। वहीं, KKR ने अब तक 178 में से 92 मैच जीते और 86 मुकाबले हारे हैं। टीम का सक्सेस रेट 52.52% रहा है।
- Mi vs KKR: मुंबई की पारी 100 के पार, क्रीज पर डटे रोहित-तिवारी
- IPL 2020: चोट के कारण मिशेल मार्श बाहर, जेसन होल्डर Sunrisers Hyderabad में शामिल
- कभी पुलिस पर फेंके पत्थर, अब जम्मू कश्मीर फुटबॉल की पोस्टर गर्ल करेगी पीएम से चर्चा
क्या है मैदान का इतिहास
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 45
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 128
Mumbai Indians के खिलाफ KKR का रिकॉर्ड ख़राब
Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें MI ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले 10 मुकाबलों की बात करें, तो KKR सिर्फ एक ही बार मुंबई को हरा सकी है। मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो एक टीम के खिलाफ 20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।