नई दिल्ली। IND vs WI: शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेलने आई टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 119 रन से बड़ी शिकस्त देकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। तीसरा मैच बारिश की वजह से पूरा खेल नहीं खेला जा सका। बाद में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर मैच का परिणाम निकाला गया और टीम इंडिया को विजेता घोषित किया गया।
𝗧𝗵𝗮𝘁 𝗪𝗶𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗙𝗲𝗲𝗹𝗶𝗻𝗴! 🏆
Congratulations #TeamIndia on winning the #WIvIND ODI series! 👏 👏
Over to T20Is now! 👍 👍 pic.twitter.com/kpMx015pG1
— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
शुभमन गिल ’प्लेयर आफ द मैच’ और ’प्लेयर आफ द सीरीज’ बने। भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज (IND vs WI) खेल रही है और उसे पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप करने में सफलता मिली है।
3⃣ Matches
2⃣0⃣5⃣ Runs@ShubmanGill put on a fantastic show with the bat in the three ODIs to bag the Player of the Series award. 👏👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/srUrbhqOVn— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
मैच के दौरान बारिश ने काफी परेशान किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 98 गेंदों पर 98 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 2 छक्के व 7 चौके लगाए। जबकि कप्तान शिखर धवन ने 74 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए 44 रन का योगदान दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरह से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए।
For his impressive 98* in the third #WIvIND ODI, @ShubmanGill wins the Player of the Match award as #TeamIndia complete the 3-0 cleansweep in the series. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/KZQ1JezKDK pic.twitter.com/zGiPeRPsh6
— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट हांसिल किए। वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs WI) खेलने उतरेगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। दोनों को आराम दिया गया है।
Commonwealth Games Cricket: ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले से पहले भारतीय टीम पर कोरोना अटैक
IND vs WI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs WI: टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची Team India, रोहित-पंत भी मौजूद
वेस्टइंडीजः शाई होप, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शेमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।