IND vs WI: टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची Team India, रोहित-पंत भी मौजूद

0
309
IND vs WI Team India reached Trinidad for T20 series, Rohit sharma, rishabh Pant also present

त्रिनिदाद। Team India: टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। फिलहाल टीम इंडिया इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मैच आज खेला जाना है। ऐसे में अब टी20 सीरीज खेलने के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं। इस टी20 सीरीज के साथ ही टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू कर देगी।

Team India के कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर रिषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। ऐसे में वो खिलाड़ी पहले त्रिनिदाद पहुंच गए हैं। जबकि फिलहाल वनडे सीरीज खेल रहे बाकी खिलाड़ी कल त्रिनिदाद पहुंचेंगे।

IND vs WI 3rd ODI: आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी Team India, 39 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

BCCI ने खिलाड़ियों के त्रिनिदाद पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कप्तान रोहित, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार बस से होटल पर उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जो वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, उसमें केएल राहुल नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में राहुल के टी-20 सीरीज में खेलने पर सस्पेंस फिर बढ़ गया है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व राहुल ग्रोइन इंजरी की सर्जरी के लिए जर्मनी गए थे। वहां से लौटने के बाद से वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे। हालांकि, पिछले हफ्ते ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।

Commonwealth Games Boxing: निकहत और लवलीना भारत की सबसे बड़ी उम्मीद, जानें पूरा शेड्यूल

ऐसे में अब तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह दौरे पर Team India के साथ रहेंगे या नहीं। ऐसे में राहुल की वापसी की उम्मीदों को एकबार फिर झटका लगा है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारत के कप्तान बनाए गए थे, लेकिन चोट की वजह से नहीं खेल सके थे। राहुल पिछले कुछ सालों में फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं। इनमें कमर में खिंचाव और हैमस्ट्रिंग की चोट शामिल हैं।

Commonwealth Games Badminton: पीवी सिंधू की नजरें पहले पदक पर, जानें भारत का पूरा शेड्यूल

टी-20 मैचों के लिए Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल’, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव’, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here