SL vs PAK 1st Test: शाफ़िक के शतक से जीता Pakistan, श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात

0
110
SL vs PAK 1st Test: Pakistan won by Shafiq's century, beat Sri Lanka by 4 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका और Pakistan के बीच चल रही 2 मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेेट से हरा दिया है। श्रीलंका के गाले में गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 66.1 ओवर में 222 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 90.5 ओवर में 218 रन बनाए थे। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 4 रन की बढ़त के साथ 100 ओवर में 337 रन बनाए। जवाब में 341 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 127.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Commonwealth Games: पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, कहा-कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में।

श्रीलंका पर भारी पड़े पाकिस्तानी गेंदबाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। शुरू से ही लड़खड़ा रही श्रीलंकाई पारी में सर्वाधिक 76 रन दिनेश चांडीमल ने बनाए। Pakistan की ओर से शाहीन अफरीदी ने 14.1 ओवर में 58 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, हसन अली और नादिर शाह ने 2-2 विकेट हांसिल किए।

Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच सबसे हॉट, अब तक 12 लाख टिकट बिके

बाबर के शतक ने बचाई लाज

222 रनों का पीछा करने उतरी Pakistan की टीम को श्रीलंका के गेंदबाजों ने कस कर रखा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी बैटिंग लाइन की कमर तोड़ दी। पूरी टीम में बाबर आजम के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। बाबर आजम ने एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए 244 गेंदों में 119 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से प्रभाथ जयसुर्या ने 39 ओवर में 82 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, महेश थीक्षणा और रमेश मेंडिस ने 2-2 विकेट चटकाए।

Commonwealth Games से पहले भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोपिंग में फंसी !!

दूसरी पारी में भारी पड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज

4 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी का बखूबी सामना किया। हालांकि श्रीलंका की शुरूआत खराब रही। टीम ने अपने पहले 2 विकेट सिर्फ 41 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद ओपनर ओशाडा फर्नेंडो और कुसाल मेंडिस ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से निकाला। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दिनेश चांडीमल ने एक छोर पर खडे़ होकर बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद पारी खेलते हुए 139 गेंदों में सर्वाधिक 94 रन बनाए। Pakistan की ओर से मोहम्मद नवाज ने 28 ओवर में 88 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, यासिर शाह ने 3 विकेट तथा हसन ओर नासीम शाह ने 1-1 विकेट लिए।

ISSF Shooting World Cup: अनीश और रिदम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता कांस्य

शाफिक के शतक ने पलट दिया मैच

341 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistan के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। ओपनर अबदुल्लाह शाफिक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 28.5 ओवर में 87 रन जोड़े। इसके बाद कम अंतराल में 2 विकेट गंवाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ने शाफिक के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 238 गेंदों में 101 रन बनाकर टीम को मजबुत स्थिति में ला दिया था। बाबर ने 104 गेंदों में 55 रन बनाए।

Taipei open 2022: साइना नेहवाल ने नाम वापस लिया, ईशान-तनीषा की जोड़ी ने दूसरे राउंड में

उनके बोल्ड होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान ने भी शाफिक का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 146 गेंदों में 71 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचा दिया। रिजवान ने 74 गेंदों में 40 बनाए तथा अबदुल्लाह शाफिक ने 408 गेंदों में नाबाद 160 रन बनाकर मैच को Pakistan की झोली में डाल दिया। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। श्रीलंका की ओर से 56.2 ओवर में 135 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here