IPL 2022: ये खिलाड़ी रहे सीजन में सुपर फ्लॉप, फ्रेंचाइजी को भी पहुंचाया नुकसान

0
301
IPL 2022 These players were super flops in the season, also damaged the franchise kane williamson shahrukh khan kieron pollard
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2022 का सीजन समाप्त होने को है। महज दो मैच खेले जाने हैं। इस सीजन ने भारत को उमरान मलिक जैसा स्टार खिलाड़ी दिया है। अपनी घातक स्पीड के बूते इस खिलाड़ी ने आईपीएल से सीधे टीम इंडिया में सीट पक्की की है। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे नामचीन खिलाड़ी भी रहे, जिन पर उनकी फ्रेंचाइजी को खासी उम्मीद थीं लेकिन वो लीग में सुपर फलाप रहे।

IPL 2022: दूसरे क्वालिफायर में आज बैंगलोर से भिड़ेगी Rajasthan Royals, ये होगी रणनीति

1. केन विलियमसन- दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन से उनकी टीम हैदराबाद सनराइजर्स को काफी उम्मीदें थीं। यही कारण रहा कि उन्हें वार्नर की जगह टीम का फुलटाइम कप्तान बनाया गया। लेकिन बतौर कप्तान लीग में उतरे विलियमन को जैसे किसी की नजर लग गई। विलियमन का बल्ला इस पूरे सीजन में खामोश रहा है। उनके टीम के साथी और हैदराबाद के प्रशंसक मैच दर मैच विलियमसन से अच्छी पारी की उम्मीद करते रहे लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले। विलियमसन 13 मुकाबले खेलकर 19 की खराब औसत से केवल 216 रन बना सके। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम रहा। विलियमसन की खराब बल्लेबाजी का ही परिणाम था, सनराइजर्स IPL 2022 में प्लेऑफ का सफर तय नहीं कर सकी।

Asia Cup Hockey: भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंदा, टूर्नामेंट के सुपर-4 में किया प्रवेश

2. कीरोन पोलार्ड- पोलार्ड को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है। टी20 उनका पसंदीदा फॉर्मेट भी है। पोलार्ड का बल्ला जब बोलता है तो गेंदबाज शांत हो जाते हैं। पिछले सीजन में पोलार्ड ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को कुछ हारे हुए लग रहे मुकाबले भी जिता दिए थे। इस सीजन में भी उन्हें सबसे बड़ा मैच विनर माना जा रहा था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पोलार्ड का प्रदर्शन इस सीजन इतना खराब रहा है कि वो भी इसे याद नहीं रखना चाहेंगे। पोलार्ड ने इस साल खेले 11 मैचों में महज 14 की औसत से 144 रन बनाए हैं। पोलार्ड जैसे खिलाड़ी के इस शर्मनाक प्रदर्शन का ही नतीजा रहा कि मुंबई IPL 2022 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

IPL 2022: Rajasthan Royals ने बनाया ये रिकॉर्ड, आखिरी ओवर्स में गुजरात सबसे बेहतर

3. शाहरूख खान- शाहरूख को पिछले दो सालों से भारत का सबसे बेहतरीन उभरता हुआ खिलाड़ी कहा जा रहा था। यही कारण रहा कि बड़ी उम्मीदों के साथ पंजाब किंग्स ने उन्हें रीटेन भी किया। मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले शाहरूख ने पिछले सीजन पंजाब के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि वो इसे याद भी नहीं रखना चाहेंगे। IPL 2022 में शाहरूख ने 8 मैच खेलकर 16 की औसत से 117 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 108 का रहा। इस खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें लीग के बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा।

Royal Challengers Bangalore अब भी फाइनल की रेस में, लखनऊ का सफर खत्म

4. ललित यादवIPL 2022 के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने वाले ललित यादव को देखकर लगा कि इस बार दिल्ली की टीम के लिए दिल्ली दूर नहीं होगी। उस एक प्रदर्शन के बाद मानो ललित यादव का बल्ला उनसे रूठ गया। टीम उन्हें लगातार मौके देती रही और वह डिलीवर करने में नाकामयाब होते गए। ललित यादव ने 12 मैच में 23 की एवरेज से 161 रन बनाए। आखिरकार ललित यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा।

नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

5. अनुज रावत– अनुज रावत से ओपनिंग करवाने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को नीचे बल्लेबाजी करने के लिए कहा। इस वजह से विराट जल्दी फॉर्म में भी नहीं लौट सके। अनुज रावत के लगातार फ्लॉप शो के बाद आखिरकार उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया और विराट को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी दी गई। इसका नतीजा हुआ कि आज RCB प्ले ऑफ तक पहुंच सकी है। अनुज रावत ने 8 मैच में 16 की एवरेज से 129 रन बनाए। अगर अनुज रावत ने कुछ मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की होती, तो बेंगलुरु को अंत में दिल्ली की हार के भरोसे नहीं बैठना पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here