नई दिल्ली। IPL 2022 के 60वें मैच में Mumbai Indians (MI) ने Delhi Capitals (DC) को 5 विकेट से शिकस्त देकर प्ले ऑफ के आखिरी स्थान के समीकरण बदल दिए। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। करो या मरो वाले इस मुकाबले में हारने के बाद दिल्ली का अब प्लेऑफ का सफर भी समाप्त हो गया है। दिल्ली की इस हार के साथ ही अब बैंगलौर वो चौथी टीम है, जो प्लेऑफ खेलेगी। वहीं, Mumbai Indiansपहले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी है।
Cricket: खेल की बारिकियों के साथ ही सीख रहे हैं फिटनेस के गुर
दिल्ली की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Delhi Capitals की टीम को उसके बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं दी। ओपनर डेविड वॉर्नर (5) और पृथ्वी शॉ (24) टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे और इनके बाद मिचेल मार्श (0) और सरफराज खान (10) भी सस्ते में आउट होकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और रोमेन पॉवेल ने मिलकर 44 गेंदों में 75 रन की साझेदारी कर टीम को दबाव से निकाला।
ऋषभ ने 33 गेंदों में 39 तथा रोमेन ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन बनाए। Mumbai Indians की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, रमनदीप ने 2 विकेट तथा डेनियल सैम्स और मयंक मार्कंडे ने 1-1 विकेट चटकाए।
Indian Grand Prix 3 Athletics आज से, 114 एथलीट उतरेंगे ट्रैक पर
मुंबई की धीमी शुरुआत
160 रन के सामान्य से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians के बल्लेबाजों ने टीम को काफी धीमी शुरुआत दी। ओपनर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे। रोहित ने आपना विकेट मात्र 2 रन बनाकर सस्ते में ही गंवा दिया। इसके आद ईशान किशन ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर 37 गेंदों में 51 रन की साझेदारी कर स्कोर को आगे बढ़ाया।
Thailand Open: वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर सेमीफाइनल में PV Sindhu, आज वर्ल्ड नंबर 3 से मुकाबला
ईशान ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 48 और डेवाल्ड ने 33 गेंदों में 37 रन बनाए। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद टीम मुसीबत में नजर आ रही थी। लेकिन टिम डेविड और तिलक वर्मा ने मिलकर 20 गेंदों में 50 रन की तूफानी साझेदारी ने मुंबई को किसी भी उलटफेर से बचा दिया। टिम डेविड ने 11 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। Delhi Capitals की ओर से एन्रिक नॉर्खिया और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।