IPL 2022: आज दिल्ली और Punjab Kings के बीच करो या मरो का मुकाबला

0
189
IPL 2022 Do or die match between Delhi and Punjab Kings today to go to the playoffs latest sports news in hindi
Pic Credit: @DelhiCapitals
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 64वां मुकाबला Delhi Capitals (DC) और Punjab Kings (PBKS) के बीच होने जा रहा है। प्लेऑफ में जाने के लिए करो या मरो का यह मुकाबला मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच अब-तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पंजाब ने 15 तथा दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं। इस सीजन के पिछले मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं।

IPL 2022: Rajasthan Royals ने लखनऊ को 24 रन से हराया, प्ले ऑफ से सिर्फ एक जीत दूर

एक ओर दिल्ली ने राजस्थान को हराया है तो, दूसरी ओर पंजाब ने बैंगलुरु को हराया है। इस बार का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। क्योंकि, दोनों टीमों में से जो जीतेगा वही, क्वालीफाई की रेस में बना रहेगा और जो हारा वो बाहर हो जाएगा। पॉइंट्स टेबल में Delhi Capitals इस समय 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ में 5वें स्थान पर है। वहीं, Punjab Kings 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ में 7वें स्थान पर है। दिल्ली की नेट रन रेट ज्यादा होने के कारण उसे 5वां स्थान प्राप्त है।

Asia Cup Football: चीन का मेजबानी से इनकार, Corona के कारण किया फैसला

पंत को खेलनी होगी कप्तानी पारी

इस सीजन Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। टीम और उनके फैंस को इस मैच में उनसे बेहतर प्रर्दशन करने उम्मीद है। यह देखना बेहद अहम होगा की पंत अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने इस सीजन में 12 मैचों में सिर्फ 294 रन बनाए हैं। वहीं, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वे इस समय पर्पल कैप की रेस में 12 मैचों में 18 विकेट चटकाने के साथ में छठे स्थान पर चल रहे हैं।

IPL 2022: चेन्नई को 7 विकेट से मात दी, Gujarat Titans का विजय अभियान जारी

डेविड की शानदार फॉर्म

इस सीजन में 13 साल बाद अपनी पुरानी टीम Delhi Capitals से खेल रहे ऑस्ट्रलियाई स्टार डेविड वॉर्नर इस सीजन अच्छी लय में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं। उनकी यह फॉर्म टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में साहयक साबित हो सकती है।

Delhi Capitals की बल्लेबजी की बात करें तो, अपर ऑर्डर में डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मिडिल ओवर में टीम के पास में ललित यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कुलदीप यादच, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

FA Cup: Liverpool ने Chelsea को हराकर जीता अपना 8वां खिताब

शिखर, लियाम और बैरस्टो का चलना जरूरी

इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले Punjab Kings के ओपनर शिखर धवन शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में 12 मैचों में 3 अर्धशतक लागाकर 402 रन बनाए हैं। जिस तरह से वे पिछले मुकाबलों में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे ये संभावना है कि, वे आने वाले टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

दूसरी ओर अपनी पॉवर हिटिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले लियाम लिविंगस्टन इस सीजन में आपनी आतिशी पारियों से शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने 12 मुकाबलों में 4 अर्धशतक लगाकर 385 रन बनाए हैं। उम्मीद है कि, इस मैच में वे ऐसे ही एक शानदार पारी खेलेंगे।

Thomas Cup 2022: लहराया तिरंगा, इंडोनेशिया को हरा भारत ने जीता खिताब

वहीं, बैंगलुरु से हुए पिछले मुकाबले में अपनी पारी से सभी को चौकाने वाले Punjab Kings के जॉनी बेयरस्टो पर भी इस बार बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। उन्होंने इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन, उनकी पिछली पारी को देखते हुए उनकी टीम को उनसे पहले से कई गुना अधिक उम्मीद होगी। उन्होंने इस सीजन के 9 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर 202 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन, सदमे में क्रिकेट जगत

Punjab Kings के पास हैं बड़े हिटर्स

Punjab Kings के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में मंयक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो जैसे बडे़ बल्लेबाज शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास में जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, और ओडियन स्मिथ जैसे बडे़ हिटर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव आरोरा और राहुल चहर जैसे मैच का तख्तापलट करने वाले गेंदबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here