नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कांउटी क्रिकेट चैम्पियनशिप में Cheteshwar Pujara का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। होव के कन्ट्री ग्राउंड में मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वे पहली पारी में सिर्फ 13 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन, दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 170 रनों की नाबाद पारी खेली।
Thomas Cup and Uber Cup Live: PV Sindhu हारीं, कोरिया के खिलाफ भारत को झटका
हालांकि, इस मैच में मिडिलसेक्स ने ससेक्स को 7 विकेट से हरा दिया था। Cheteshwar Pujara के शानदार प्रदर्शन को देखकर यहां भारत में उनके प्रशंसक आने वाले इंग्लैंड दौरे में उनको देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। उनकी इस शानदार फॉर्म को देखकर शायद ही ऐसा हो कि वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा ना हों।
IPL 2022: Rajasthan Royals के पास आज प्लेऑफ में दस्तक देने का मौका
काउंटी चैम्पियनशिप में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की ओर से खेलते हुए लागातार 4 मैचों में 4 शतक लगा चुके हैं। इसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। उन्होंने अपने 4 मैचों में 135 की स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए हैं। Cheteshwar Pujara ने पहला शतक डर्बीशायर के खिलाफ, दूसरा शतक वोर्सेस्टरशर के खिलाफ, तीसरा शतक डरहम के लिखाफ तथा चौंथा शतक मिडिलसेक्स के खिलाफ लगाया।
IPL 2022: प्ले ऑफ में पहुंची Gujarat Titans, लखनऊ को 62 रन से हराया
अजहरुद्दीन की बराबरी कर रचा इतिहास
Cheteshwar Pujara काउंटी चैम्पियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। उन्होंने 1991 में डर्बीशायर की ओर से खेलते हुए लिसेस्टरशायर के खिलाफ 205 रन और 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Men’s Hockey Asia Cup: भारतीय टीम की कमान रुपिंदर पाल को, उपकप्तान बने बीरेंद्र लाकड़ा
टेस्ट क्रिकेट में है शानदार रिकार्ड
पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Cheteshwar Pujara ने भारतीय टेस्ट टीम की ओर से 95 मैचों की 162 पारियों में 43.9 की औसत से 6713 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 18 शानदार शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।