नई दिल्ली। IPL 2022 में डबल हेडर के दूसरे मैच में Mumbai Indians (MI) ने Rajasthan Royals (RR) को 5 विकेट हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ Rajasthan Royals पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, Mumbai Indians (MI) अब भी आखिरी स्थान पर है।
The Mr. Dependable of Mumbai Indians 😎💪
Player of the match against Rajasthan Royals – @surya_14kumar #TATAIPL | #RRvMI | #IPL2022 pic.twitter.com/Js5q1JTIoo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
IPL 2022: फिर Dhoni की शरण में Chennai Super Kings, जडेजा ने कप्तानी छोड़ी, माही को कमान
राजस्थान का मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals को अपने मिडिल ऑर्डर से कोई खास मदद नहीं मिली। ओपनर जॉस बटलर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 52 गेंदों पर सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। जोस के अलावा टीम में बाकी बचे बल्लेबाजों में से कोई भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। जिसके कारण टीम एक अच्छे स्कोर तक जाने में नाकाम रही।
काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara की शानदार फॉर्म, लगातार तीसरा शतक जमाया
Mumbai Indians (MI) की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके कारण राजस्थान के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई। रिले मेरेडिथ ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, रितिक शोकीन काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 47 रन लुटाकर 2 विकेट लिए।
IPL 2022: गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से ठोका, तेवतिया-मिलर ने दिलाई 8वीं जीत
सूर्यकुमार ने खेली विजयी पारी
159 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians (MI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपने 35वें जन्मदिन पर मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 2 रन बनाकर अपना विकेट सस्ते में खो दिया। इसके बाद ईशान किशन 26 ने भी अपना विकेट जल्दी ही खो दिया था। मुंबई के ये दोनों विस्फोटक ओपनर अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे।
UEFA Europa League: वेस्ट हैम की हार, फ्रैंकफर्ट ने 2-1 से हराया
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। सुर्यकुमार ने 39 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। Rajasthan Royals की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन आश्विन, यजुवेंद्र चहल और कुलदीप सेन समेत सभी ने 1-1 विकेट लिए।