नई दिल्ली। IPL 2022 Purple cap: आईपीएल 2022 में अब तक बल्ले और गेंद का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल दो टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और चेन्नई स्रुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी बाहर होने के कगार पर है। वहीं दूसरी और पहली बार आईपीएल खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने जीत के झंडे गाड़ रखे हैं।
IPL 2022: जीत के साथ टॉप पर आना चाहेंगी Gujrat Titans और Sunrisers Hyderabad
पिछले कई सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस पर चैंपियन की तरह खेल रही है। अब तक हुए मैचों की बात करें तो यहां कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया है तो कुछ 68 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय और विदेशी गेंदबाजों में पर्पल कैप (IPL 2022 Purple cap) को लेकर होड़ मची हुई है। लेकिन अभी तक सूची में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है।
IPL 2022: लगातार तीसरी जीत के साथ टॉप पर Rajasthan Royals, बैंगलौर को 29 रन से हराया
वर्तमान में इस सूची में युजवेंद्र चहल टॉप पर कब्जा जमाए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। चहल की गेंदबाजी उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स की सफलता की कहानी लिख रही है। दूसरे नंबर पर एंट्री हुई है लगातार पांच मैच जीतने वाली हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कीं। नटराजन के खाते में 7 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। जबकि तीसरे स्थान पर अब पहुंच गए हैं ड्वेन ब्रावो। चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा ब्रावो 8 मैचों में 14 विकेट झटक चुके हैं।
IPL 2022: करोड़ों में बिके लेकिन अभी तक पहले मैच के इंतजार में ये खिलाड़ी
IPL 2022 Purple cap: हसारंगा ने कुलदीप को पीछे छोड़ा
IPL 2022 Purple cap की दौड़ में RCB के हसारंगा 9 मैचों में 13 विकेट के साथ अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने एक वक्त चहल से मुकाबला कर रहे कुलदीप यादव को पांचवे नंबर पर धकेल दिया हैं। कुलदीप के खाते में अब 7 मैचों में 13 विकेट हो गए हैं। छठे नंबर पर कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं। उनके खाते में 8 मैचों में 11 विकेट हैं।
Team India: ये खिलाड़ी हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज से बाहर, BCCI तैयारी में जुटा
जबकि खलील अहमद और आवेश खान 7वें और 8वें नंबर पर हैं। इन दोनों के खाते में भी 11-11 विकेट हैं। हालांकि मैचों के हिसाब से इन तीनों में खलील का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। सूची में 9वें नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड ने जगह बना ली है। उन्होंने 5 मैचों में ही 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 10वें नंबर पर गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। अब उनके खाते में 7 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं।