IND vs SL : यह उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले कप्तान बने Rohit Sharma

0
637
Advertisement

नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने गुरुवार को श्रीलंका को पहले टी20 मैच 62 रनों से करारी शिकस्त देकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। हिटमैन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जो दुनिया में अब तक कोई भी कप्तानी नहीं कर पाया है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में घर में खेला गया यह 16वां मुकाबला था। और भारत ने अब तक इन 16 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है।

Ind vs SL: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने जीता 15वां मैच 

T20 में Rohit Sharma का बतौर कप्तान यह 16वां मैच था और इनमें से उन्होंने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। रोहित की कप्तानी में भारत घर में अब तक केवल एक ही मैच हारा है। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक किसी भी इंटरनेशनल टीम के कप्तान ने अपने घर में रोहित के जितने मैचों में जीत हासिल नहीं की है। पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर में 13 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि नौ हारे थे। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपने घर में टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 जीते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने रोहित से ज्यादा मैच खेले हैं। मॉर्गन ने जहां 25 मैच में 15 जीत दर्ज की है तो वहीं विलियमसन ने 30 मैच में 15 जीते हैं।

Strandja Memorial Boxing Tournament :निखत और नीतू ने पक्का किया मेडल

Rohit Sharma ने अब तक 26 में से 22 मैच जीते 

Rohit Sharma ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में अब तक 26 मैचों में कप्तानी की है। इन 26 मैचों में से टीम को 22 में जीत मिली है। रोहित की कप्तानी में भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 5वीं जीत थी। इसके अलावा भारतीय टीम की यह लगातार 10वीं टी20 जीत थी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 मैच जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here