Ind vs SL 1st T20 आज, ऐसी हो सकती ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलवेन

0
431
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच तीन टी20 मैचों की सीराज का पहला मैच आज यानी गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका भी लगा। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। वहीं, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पहले ही आराम दे दिया गया है। ऐसे में पहले टी-20 में सभी की नजरें दोनों की टीमों की प्लेइंग इलेवन पर होगी।

Women’s ODI World Cup 2022 को लेकर ICC ने लागू किया नया नियम

रोहित को होगी इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीद

वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर और लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले संजू सैमसन से कप्तान रोहित को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, IPL ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस सीरीज में कुलदीप यादव भी अपने पुराने लय में वापस लौटना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर कुलचा की जोड़ी खेलती हुई नजर आ सकती है। पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया का पेस अटैक काफी मजबूत नजर आ रहा है।

IPL 2022: अब शिखर धवन के नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के हाथ में होगी पंजाब किंग्स की कमान 

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर भारत का शानदार रिकॉर्ड

6 साल से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक भी मैच नहीं हारी है। 2016 में लंकाई टीम ने आखिरी बार टीम इंडिया को उसकी धरती पर हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। दोनों टीमों ने कुल 22 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 और लंकाई टीम ने 7 में जीत दर्ज की है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।

IPL 2022: अब शिखर धवन के नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के हाथ में होगी पंजाब किंग्स की कमान 

हसरंगा की कमी महसूस होगी श्रीलंका को 

श्रीलंकाई टीम को भी सीरीज शुरू होने से पहले जोरदार झटका लगा है। टीम के स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर वानिंदु हसरंगा कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा के अलावा मिस्ट्री स्पिनर महीष तक्षीणा पूरी तरह से फिट नहीं होने का कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे। इन दो खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से प्लेइंग इलेवन पर खासा फर्क पड़ेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, विनुरा फर्नाडो, दुसमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नाडो, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here