NZ vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे पाएंगे ट्रेंट बोल्ट, जानिए वजह 

0
358

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA)के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 25 फरवरी से शुरू होगा। लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

Wriddhiman Saha को मिली धमकी के बाद BCCI सख्त

…तो इसीलिए नहीं खेलेंगे बोल्ट 

बता दें कि क्राइस्टचर्च में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भी बोल्ट टीम में नहीं थे, क्योंकि उनकी पत्नी तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी। स्टीड ने एक बयान में कहा, “वह अपने वर्कलोड के चलते मैच के लिए उपलब्ध होने की स्थिति में नहीं है। जब से उनकी पत्नी ने बच्चे के जन्म दिया है, वह क्रिकेट खेलने और गेंदबाजी करने के कई अवसरों से चूके हैं, इसलिए हमें लगा कि उनके खेलने का जोखिम इस समय बहुत अधिक है।”

Ind vs SL: श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर, जानिए वजह

पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने जीता 

पहले टेस्ट में बोल्ट की अनुपस्थिति ने मैट हेनरी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इस अवसर को तेज गेंदबाज ने दोनों हाथों से लपका और पहली पारी में 7 विकेट लेकर तहलका मचाया। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 276 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 1-0 की बढ़त बना ली है। स्टेड ने हेनरी के बारे में कहा, “वह हमेशा एक अच्छा गेंदबाज रहा है और कभी-कभी आपको स्ट्राइक करने और इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए उस अवसर की आवश्यकता होती है और उसने निश्चित रूप से उस अवसर का लाभ उठाया जो उसके सामने था।”

IND vs SPN: स्पेन के खिलाफ दो मैचों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को मिली कमान 

सूर्यकुमार और वेंकटेश ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर रहे जिन्होंने 5वें विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।उन्होंने अपनी इस साझेदारी से 15 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ जिसे टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। यह वही मैच था जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here